धरने पर बैठे पूर्व विधायक
पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने राहुल गांधी के आने के पहले ही धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। उनका आरोप है कि कार्यक्रमों के लिए उन्होंने अपनी जमीन बेचकर लोगों का कर्ज चुकाया, लेकिन पार्टी के द्वारा उनकी मदद नहीं की गई। इसलिए कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। उनके समर्थकों द्वारा कांग्रेस विरोध नारे लगाए गए। पूर्व विधायक के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पार्टी ने किया मेरा इस्तेमाल
पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा से पहले आरोप लगाते हुए कहा कि जब मेरा महू विधानसभा में प्रभाव था। तब कांग्रेस पार्टी द्वारा मेरा इस्तेमाल किया गया। अब पार्टी के द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है।