scriptMPPSC: सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 देने वाले 70 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर | MPPSC Assistant Professor Recruitment Exam 2024 Big Update | Patrika News
इंदौर

MPPSC: सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 देने वाले 70 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर

MPPSC Assistant Recruitment Exam 2024 Big Update: एमपीपीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है, इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी कॉलेजों में 1930 पदों पर भर्ती की जानी है…

इंदौरMay 16, 2025 / 09:00 am

Sanjana Kumar

MPPSC Assistant Recruitment Exam 2024 Big Update

MPPSC Assistant Recruitment Exam 2024 Big Update

MPPSC Assistant Professor Recruitment Exam 2024 Big Update: एमपीपीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 (MPPSC Assistant Professor Recruitment Exam 2024 Big Update) का पहला चरण 1 जून को आयोजित किया जाएगा।

1930 पदों पर होगी भर्ती

इस परीक्षा से प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में कुल 1930 पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रदेश के 10 प्रमुख शहरों में केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 70 हजार से ज्यादा उमीदवारों ने आवेदन किया है। पहले चरण में 14 विषयों के अलावा खेल अधिकारी और ग्रंथपाल के पद भी शामिल किए हैं। आयोग के अनुसार, उमीदवारों को अगले सप्ताह से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जो एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

पहले चरण में इन पदों पर भर्ती

1 जून को होने वाले पहले चरण में रसायन शास्त्र (199 पद), भौतिकी (186 पद), गणित (177 पद), वनस्पति विज्ञान (190 पद), प्राणी विज्ञान (187 पद), हिंदी, अंग्रेज़ी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य के साथ ही खेल अधिकारी (187 पद) और ग्रंथपाल (87 पद) के लिए भी परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा दो भागों में होगी। पहले भाग में सामान्य ज्ञान और दूसरे भाग में विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। हर केंद्र पर सत सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उमीदवारों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।

27 जुलाई को दूसरा चरण

परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम व चंबल में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी को देखते हुए यह भर्ती प्रक्रिया महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खासकर विज्ञान और वाणिज्य विषयों में कई पद रिक्त हैं। दूसरा चरण 27 जुलाई को होगा।

Hindi News / Indore / MPPSC: सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 देने वाले 70 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो