scriptCM हेल्पलाइन में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी, लगी फटकार | Officers who were negligent in CM Helpline were reprimanded, notices issued to 3 | Patrika News
इंदौर

CM हेल्पलाइन में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी, लगी फटकार

CM Helpline: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने वालों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इंदौरFeb 19, 2025 / 04:52 pm

Astha Awasthi

CM Helpline

CM Helpline

CM Helpline: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों और उनके निराकरण की समीक्षा के लिए सिटी बस ऑफिस में बैठक हुई। इसमें नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शिकायतों के मामलों में लापरवाही मिलने पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने वाले प्रभारी जितेन्द्र जमींदार, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव व सहायक यंत्री जलप्रदाय मनोज कुमार जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
निराकरण समय सीमा में नहीं होने और कुछ शिकायतों को जबरिया बंद कराने की जानकारी मिली थी। बैठक में ऑपरेटर द्वारा प्रजेंटेशन देने पर आयुक्त वर्मा ने प्रभारी अधिकारी को फटकारा और कहा कि अगली बार खुद तैयारी करके आना, खुद ही जानकारी देना।
ये भी पढ़ें: ‘थार’ दो तभी बारात लेकर आऊंगा…’ दुल्हन करती रही इंतजार, अब लेगी बदला !

बैठक में आयुक्त ने सबसे पहले सीएम हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र जमींदार पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये रिपोर्ट में एक कैटेगरी बनाकर अन्य का फोल्डर क्यों बनाया गया है? सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली ऐसी शिकायतें, जो कि दूसरे विभाग से संबंधित थीं, वह 50 दिन से ज्यादा पेंडिंग थीं।
जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा के दौरान भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को फोर्स क्लोज कराया गया था। इसमें कारण संतोषजनक नहीं था। बैठक में मौजूद सीटीपीटी (सुलभ शौचालय, मूत्रालय) प्रभारी आरोलिया को भी फटकारा। वर्मा ने पूछा कि कितने मूत्रालयों की क्या स्थिति है। आरोलिया कागज पलटने लगे तो आयुक्त ने कहा, आपको कुछ जानकारी नहीं है।

Hindi News / Indore / CM हेल्पलाइन में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी, लगी फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो