केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के बाद सख्त निर्णय लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। ऐसे विदेशियों के लिए 27 अप्रैल तक का अल्टीमेटम है यानि इस दिन तक उन्हें भारत छोड़ना ही पड़ेगा। केंद्र के आदेश के बाद इंदौर आए पाकिस्तानियों की जानकारी जुटाई गई है। बताया जा रहा है कि करीब 50 पाकिस्तानी इंदौर आए जिनका डेटा जुटाया गया है।
भारत छोड़ने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी
केंद्र सरकार के आदेश के बाद कई पाकिस्तानी इंदौर छोड़कर चले गए हैं हालांकि अधिकांश लोगों का यहां से जाने का कोई इरादा नहीं दिख रहा। कई पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी है। इसके लिए पुलिस अफसरों से मुलाकात भी की।
पाकिस्तानी नागरिकों ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह से भेंट। उनसे भारत छोड़कर जाने के लिए समयावधि बढ़ाने का आग्रह करते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगी। पाकिस्तान के कुछ नागरिकों ने अपनी बीमारी का हवाला दिया। कुछ लोगोें ने अपनी वृद्धावस्था के कारण तुरंत भारत छोड़कर जाने में असमर्थता जताई है।
क्या है आदेश
केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक हर हाल में भारत छोड़कर वापस जाना होगा। मेडिकल वीजा पर पाकिस्तानी 29 अप्रैल तक यहां रह सकते हैं। सरकार के आदेशों के अनुसार इस तारीख के बाद पाकिस्तानियों को पुलिस पकड़ लेगी और उन्हें देश की सीमा से बाहर कर दिया जाएगा।