मालूम हो, आतंकी हमले के बाद टूरिस्ट कश्मीर से लौट रहे हैं तो आगामी तारीखों में कश्मीर जाने की बुकिंग कैंसिल की जा रही है। ट्रेवल एजेंट महेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों ने कश्मीर टूर कैंसिल कराया है। वे अब अपनी बुकिंग हिमाचल और उत्तराखंड में शिफ्ट कर रहे हैं। नई बुकिंग में भी लोग कश्मीर के बजाय हिमाचल जा रहे हैं। सबसे ज्यादा बुकिंग मनाली की है। इसके अलावा धर्मशाला, शिमला, डलहौजी, स्पीती वैली, केरला व उत्तराखंड का टूरिज्म बढ़ गया है। एक टूरिस्ट ने कश्मीर का टूर कैंसिल कर केरला की बुकिंग की है।
वापसी की फ्लाइट के दाम बढ़े
एजेंटों के अनुसार, श्रीनगर से मुंबई और दिल्ली के लिए दो दिन से किराया बढ़ा हुआ है। एयरलाइंस कंपनियां 9 हजार से ज्यादा किराया ले रही हैं, जो सामान्य से अधिक है। इंदौर से श्रीनगर के लिए सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। इंदौर से जम्मू के लिए फ्लाइट और ट्रेन है।