नया सिक्स लेन इंदौर के अरविंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक तक बनाया जाएगा। इस प्रकार इंदौर उज्जैन सिक्स लेन Indore Ujjain Six Lane Road करीब 45 किमी लंबा होगा। यह प्रोजेक्ट कुल 623 करोड़ का होगा।
उज्जैन में सन 2028 में आयोजित होनेवाले सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेन से छह लेन बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि सड़क चौड़ी करने के इस काम में जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ रही है।