आपको बता दें कि, सोमवार सुबह शहर के बापट चौराहे के पास बाइक से ड्यूटी पर जा रहे ट्रैफिक पुलिस आरक्षक अजय शर्मा को पीछे से अचानक बेलगाम दौड़ते हुए आए डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हैरानी की बात ये है कि, टक्कर लगने के बाद भी डंपर चालक नहीं रुका और बाइक समेत चपेट में आए आरक्षक को रौंदते हुए गुजर गया।
यह भी पढ़ें- एमपी के 13 जिलों पारा 40 पार, दो जिलों में चली लू, भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस दर्दनाक हादसे में पुलिस जवान अजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया। जानकारी लगते ही इंदौर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।