scriptइंदौर में बेलगाम दौड़ते डंपर ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को रौंदा, दर्दनाक मौत | traffic policeman ajay sharma crush death by high speed run dumper In Indore painful death road accident | Patrika News
इंदौर

इंदौर में बेलगाम दौड़ते डंपर ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को रौंदा, दर्दनाक मौत

Road Accident : सड़क हादसे की खबर सूबे की आर्थिक नगरी इंदौर से सामने आई है। यहां रफ्तार के कहर ने किसी और की नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस के जवान की ही जान ले ली है।

इंदौरApr 07, 2025 / 03:11 pm

Faiz

Road Accident
Road Accident : ट्रैफिक डिपार्टमेंट की लगातार कार्रवाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां हर रोज सैकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं, जबकि उन्हीं में से दर्जनों अपनी जान तक गवा रहे हैं। ताजा सड़क हादसे की खबर सूबे की आर्थिक नगरी इंदौर से सामने आई है, जो बेहद झकझोर देने वाली है। यहां रफ्तार के कहर ने किसी और की नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस के जवान की ही जान ले ली है।
आपको बता दें कि, सोमवार सुबह शहर के बापट चौराहे के पास बाइक से ड्यूटी पर जा रहे ट्रैफिक पुलिस आरक्षक अजय शर्मा को पीछे से अचानक बेलगाम दौड़ते हुए आए डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हैरानी की बात ये है कि, टक्कर लगने के बाद भी डंपर चालक नहीं रुका और बाइक समेत चपेट में आए आरक्षक को रौंदते हुए गुजर गया।
यह भी पढ़ें- एमपी के 13 जिलों पारा 40 पार, दो जिलों में चली लू, भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक हादसे में पुलिस जवान अजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया। जानकारी लगते ही इंदौर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Indore / इंदौर में बेलगाम दौड़ते डंपर ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को रौंदा, दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो