scriptएमपी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक के गांव में पड़ी पुलिस की रेड, मिला लाखों का जखीरा | mp news Police raid in village of former Union Minister and MLA lakhs of rupees worth of goods recovered | Patrika News
अलीराजपुर

एमपी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक के गांव में पड़ी पुलिस की रेड, मिला लाखों का जखीरा

MP News: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी है।

अलीराजपुरApr 13, 2025 / 01:24 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांव में घर से 19.25 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है।जैसी ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक वहां से आरोपी फरार हो चुका था।
दरअसल, राणापुर पुलिस ने मोरडुंडिया ग्राम पंचायत के छायन खुर्द गांव में एक घर में दबिश दी थी। आरोपी विनेश उर्फ विनोद डामोर के घर से माउंट बीयर 6000 कंपनी की 770 पेटियां बरामद की गईं। जिसकी अनुमानित कीमत 19.25 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि छायन खुर्द गांव में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही थी। जिसके बाद राणापुर थाना, मोरडुंडिया चौकी, कंजावानी चौकी और कुंदनपुर चौकी ने मिलकर कार्रवाई की। पड़ताल में सामने आया है कि जब्त की गई शराब करीब 9,240 बल्क लीटर है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)36 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि, मोरडुंडिया गांव पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉ विक्रांत भूरिया का गृह ग्राम है। इस क्षेत्र में लंबे समय से शराब तस्करी हो रही थी।

Hindi News / Alirajpur / एमपी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक के गांव में पड़ी पुलिस की रेड, मिला लाखों का जखीरा

ट्रेंडिंग वीडियो