दरअसल, राणापुर पुलिस ने मोरडुंडिया ग्राम पंचायत के छायन खुर्द गांव में एक घर में दबिश दी थी। आरोपी विनेश उर्फ विनोद डामोर के घर से माउंट बीयर 6000 कंपनी की 770 पेटियां बरामद की गईं। जिसकी अनुमानित कीमत 19.25 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि छायन खुर्द गांव में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही थी। जिसके बाद राणापुर थाना, मोरडुंडिया चौकी, कंजावानी चौकी और कुंदनपुर चौकी ने मिलकर कार्रवाई की। पड़ताल में सामने आया है कि जब्त की गई शराब करीब 9,240 बल्क लीटर है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)36 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि, मोरडुंडिया गांव पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉ विक्रांत भूरिया का गृह ग्राम है। इस क्षेत्र में लंबे समय से शराब तस्करी हो रही थी।