24 घंटे में मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मई के इस महीने में आंधी-बारिश और गर्मी से भले ही लोग परेशान हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें मौसम के बदलते मिजाज से राहत मिल जाएगी। एमपी में एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, वहीं मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ भी गुजर रही है, जिससे एमपी में 24 घंटे में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अरब सागर (Arabian Sea) में उठा चक्रवात (Cyclone) कम दबाव क्षेत्र में बदलने से एमपी के कई जिलों में प्री मानसून एक्टिविटिज भी जारी हैं।समय से पहले आएगा मानसून
मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून या इससे पहले ही प्रदेश में एंट्री कर सकता है। वहीं मौसम विभाग ने इस बार एमपी समेत देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई है।
इन जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी- Rain Alert
बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अनुपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिंवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने, वज्रपात और झंझावत का अलर्ट जारी किया है।इन जिलों में लू का अलर्ट
ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है।