हालांकि, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। इसके पहले उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि एक पाश्चात्य कहावत है, जो अच्छी नहीं है। विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़की को अच्छा मानते हैं, लेकिन हमारे यहां अच्छे कपड़े, श्रृंगार और गहने पहनने वाली लड़की को सुंदर माना जाता है। विदेशों में यह भी कहते हैं कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, वैसे ही कम बोलने वाला नेता भी अच्छा होता है। मैं इस कहावत को नहीं मानता। मेरे लिए महिलाएं देवी का स्वरूप हैं, उन्हें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं। जब बच्चियां सेल्फी लेने आती हैं, तो मैं कहता हूं, बेटा, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर सेल्फी लेंगे।