ये है पूरा मामला
दरअसल, भाजपा नेता अंकित राठौर नाला मोहल्ला में दुकान चलाते थे। यहां अंकित से कुख्यात अपराधी रहीम उर्फ़ पोटा अपने दो साथियों आशु और राजा से प्रोटेक्शन मनी की मांग कर जान से मारने की धमकी देते थे। अंकित ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने शनिवार रात अंकित पर हमला कर दिया। दो बदमाशों ने चाकू से हमला किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इस हमले से बचते हुए अंकित किसी तरह अस्पताल पहुंचा। उसे सिर में 8-10 टांके लगे। सहकारी बैंक उठाने जा रहे बड़ा कदम, डिफॉल्टर किसानों से ली जाएगी ‘लोन राशि’ भाजपा और विहिप नेता पहुंचे थाने, पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना के बाद भाजपा नेता एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सिटी थाने पहुंचे थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश करना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 1 घंटे बाद मुख्य आरोपित पोटा को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि पोटा बदमाश पिछले दिनों ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपियों का पता लगा रही है।