यही वजह है एलआईजी मकानों के रिवाइज्ड डीपीआर में एलआईजी आवासों की कीमत में तय दाम से 6.10 लाख रुपए बढ़ा दी गई है। यह भी खास है कि पहले की अपेक्षा रिवाइज्ड डीपीआर में एलआईजी मकानों के साइज भी बढ़ गए हैं।
किया जा रहा निर्माण कार्य
गरीब परिवारों के लिए बनाए जा रहे ईडब्ल्यूएस आवासों के निर्माण लागत की क्रास सब्सिडी की भरपाई नपा को एलआईजी आवासों के विक्रय से करनी है। पहले एलआईजी मकान की लागत 9.40 लाख रुपए तय थी, जो अब बढ़कर 15.50 लाख रुपए हो गई है। प्रियदर्शनी नगर न्यास कॉलोनी के आखिरी छोर पर ईडब्ल्यूएस मकरल और आजाद नगर सब्जी बाजार के पास एलआईजी मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।
एलआईजी की कीमत बढ़ाने पर शिकायत
नगरपालिका के पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर ने कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, कलेक्टर और सीएमओ नपा इटारसी को पत्र लिखकर एएचपी घटक के आवासों का मूल्य बढ़ाकर पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित करने की शिकायत की, लेकिन इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गौर ने कहा कि नपा द्वारा वर्ष 2017 में लोगों से दस हजार रुपए जमा कराकर एलआईजी आवासों के लिए पंजीयन कराया गया। आवेदन के समय इन आवासों का मूल्य 9.40 लाख रुपए था। अब इनका मूल्य 15.50 लाख रुपए कर दिया गया है। ऐसे में निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है।
नए टेंडर के बाद दोबारा कराया काम शुरू
न्यास कॉलोनी समरस्ता नगर में 16 मकानों का एक फ्लेट बन चुका है। जो आवंटन देकर लोगों को विस्थापित किया जा चुका है। यहां कुल 100 मकानों की मल्टी बनना है। पूर्व के ठेकेदार द्वारा काम में लापरवाही की जा रही थी, जिसके बाद ठेका निरस्त कर दोबारा टेंडर किए गए। अब भोपाल की ठेका कंपनी ने दोबारा काम शुरू किया है। समरस्ता नगर में 84 ईडब्ल्यूएस बनेंगे। जिसके लिए कॉलम लगाए हैं। मिट्टी डालकर लेवलिंग का काम चल रहा है। सब्जी बाजार आजाद नगर में 96 एलआईजी बनाए जा रहे हैं।
इसलिए की गई डीपीआर रिवाइज्ड
नपा के मुताबिक वर्ष 2017 में स्वीकृत योजना के तहत 821 ईडब्ल्यूएस और 142 एलआईजी स्वीकृत किए गए थे। यह मकान प्रियदर्शनी नगर, आजाद नगर सब्जी बाजार के पास और बैंक कॉलोनी लाल ग्राउंड में बनाए जाना थे। जिसका 27 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया था। दो कंपनियों ने काम लिया, जिसका एग्रीमेंट भी हो चुका था। लेकिन नपा जगह उपलब्ध नहीं करा पाई। इसमें से एक भूमि का विवाद न्यायालय में पहुंच गया। इसके बाद रिवाइज्ड डीपीआर बनाई गई। जिसमें जमीन के हिसाब से मकानों की संख्या कम कर दी गई। अब 100 मकान प्रियदर्शनी नगर और 96 आजाद नगर में बनना हैं। पंकज चौरे, अध्यक्ष नपा इटारसी का कहना है कि न्यास कॉलोनी समरस्ता नगर में नए ठेकेदार से ईडब्ल्यूएस मकानों का निर्माण शुरू कराया गया है। यहां बन रहे ईडब्ल्यूएस मकान एलआईजी के भरोसे हैं। ईडब्ल्यूएस मकान क्रास सब्सिडी योजना से बनने हैं। जिसमें होने वाले खर्च की भरपाई एलआईजी मकानों से होगी। यदि एलआईजी से राशि नहीं मिली, तो ईडब्ल्यूएस का काम भी रूक जाएगा।