scriptरेलवे ने जारी किया 5 ‘समर स्पेशल’ ट्रेनों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट | Railways released the schedule of 'Summer Special' trains, see the full list | Patrika News
इटारसी

रेलवे ने जारी किया 5 ‘समर स्पेशल’ ट्रेनों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

Indian railway special train: वेटिंग यात्रियों को राहत देने के लिए जारी किया गया समर स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल, इन ट्रेनों में यात्रियों को मिल सकती है कंफर्म टिकट….

इटारसीMay 07, 2025 / 05:48 pm

Astha Awasthi

Indian railway special train

Indian railway special train

Indian railway special train: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या और अतिरिक्त मांग को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न दिशाओं में साप्ताहिक एवं द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलाई जा रही हैं और भोपाल मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे रानी कमलापति, इटारसी, नर्मदापुरम, हरदा, बीना, रुठियाई एवं गुना आदि से होकर गुजर रही है। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को गंतव्य तक आरामदायक और निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है। रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। जिनका सहारा लेकर यात्री भीड़ भरे सफर में कंफर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक विशेष ट्रेन

02187 रीवा से प्रत्येक गुरुवार को 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.20 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। 02188 सीएसएमटी से प्रत्येक शुक्रवार को 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.45 बजे रीवा पहुंचेगी। यह गाड़ी रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण, दादर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में रुकेगी।

रानी कमलापति-हड़पसर साप्ताहिक विशेष ट्रेन

01667 रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को 08.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.30 बजे हड़पसर (पुणे) पहुंचेगी। 01668 हड़पसर से प्रत्येक शुक्रवार को 06.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इस दौरान रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड, हडपसर (पुणे) स्टॉपेज रहेगा।

सोगरिया-दानापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण 09819 सोगरिया से प्रत्येक सोमवार को 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 09820 दानापुर से प्रत्येक मंगलवार को 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.00 बजे सोगरिया पहुंचेगी। ट्रेन सोगरिया, बारां, रूठियाई जंक्शन, गुना, सागर, दमोह, कटनी मूड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर में रुकेगी।
ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी

रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक विशेष ट्रेन

01663 रानी कमलापति से प्रत्येक सोमवार को 16.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। 01664 सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को 18.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। ट्रेन का रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सहरसा में स्टॉपेज रहेगा।

रीवा-चारलापल्ली सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन

01704 रीवा से प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.45 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी। 01703 चर्लपल्ली से प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को 16.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.30 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, आमला, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, काज़ीपेट, जंगांव, चारलापल्ली होकर चलेगी।

Hindi News / Itarsi / रेलवे ने जारी किया 5 ‘समर स्पेशल’ ट्रेनों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो