scriptएमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’ | Third railway line to be laid in MP, land taken from farmers of 40 villages | Patrika News
इटारसी

एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’

Mp news: तीसरी रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए बैतूल जिले के 3 तहसीलों के 40 गांवों में रहने वाले 290 किसानों की 16.036 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है।

इटारसीApr 03, 2025 / 05:42 pm

Astha Awasthi

railway line

railway line

Mp news: एमपी में आमला से इटारसी के बीच 130 किमी. क्षेत्र में तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए मिट्टी का बेस तैयार किया गया है। इधर इटारसी से कीतरगढ़ के बीच होने वाले थर्ड लाइन का काम भी बारह बंगला क्षेत्र में शुरू किया गया है। इसके लिए सड़क का डायवर्ट कर दिया गया है। थर्ड लाइन में आने वाली पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि तीसरी लाइन के काम में चौथी रेलवे लाइन का पेंच फंस रहा था। जिसकी वजह से दोबारा से लाइनिंग की गई। तीसरी रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए बैतूल जिले के 3 तहसीलों के 40 गांवों में रहने वाले 290 किसानों की 16.036 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। तीसरी रेलवे लाइन का काम पूरा होने के बाद रेल यातायात ओर बेहतर होने की उमीद है।

इसलिए जरूरी तीसरी लाइन

वर्तमान में रेलवे के पास नागपुर-इटारसी सेक्शन में केवल दो लाइन हैं। इनसे यात्री और और गुड्स ट्रेनों का संचालन किया जाता है। यात्री गाड़ियों को निकालने के लिए अक्सर गुड्स ट्रेनों को घंटों तक कहीं भी रोक दिया जाता है। इन्हीं समस्याओं के चलतेतीसरी लाइन बिछाई जा रही है, ताकि यात्री ट्रेनों के लिए गुड्स ट्रेनों को न रोकना पड़े और वे भी सही समय पर पहुंच सके।
ये भी पढ़ें: एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान

978 किमी. में बिछेगा ट्रैक

इटारसी से विजयवाड़ा तक 978 किलोमीटर की चौथी रेलवे लाइन बिछेगी। इसके लिए पहले जमीनी सर्वे हो गया है। पूरे ट्रैक के रूट की मिट्टी का परीक्षण करने के लिए नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं। इटारसी से जुझारपुर, बरेठा, मुलताई, प्रभातपट्टन, पांढुर्ना होते हुए नागपुर तक 250 किलोमीटर ट्रैक क्षेत्र में आने वाले पुल-पुलियाओं के पास से मिट्टी के नमूने एकत्रित किए गए।
रेल यातायात को बेहतर बनाने के लिए निरंतर निर्माण कार्य हो रहे हैं। इटारसी से कीरतगढ़ वाले सेक्शन में भी काम शुरू हुआ है।- नवल अग्रवाल, पीआरओ रेल मंडल भोपाल

चार स्थानों पर बनेगी सुरंग

तीसरी लाइन के लिए मरामझिरी-धाराखोह घाट सेक्शन में चार स्थानों पर कुल 1.40 किमी लंबी सुरंग बनाई जाएगी। इटारसी से नागपुर के बीच 267 किलोमीटर की लंबाई में तीसरी लाइन बिछाई जाना है। जिसके बीच 27 रेलवे स्टेशन आएंगे। साथ ही 361 पुल-पुलियाओं का निर्माण भी किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत इटारसी-बैतूल रूट पर पीपलढ़ाना, मरामझिरी क्षेत्र में अंडरपास बनाए जा चुके हैं। प्रोजेक्ट पर 2525.73 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Hindi News / Itarsi / एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’

ट्रेंडिंग वीडियो