cyber thugs : साइबर अपराधियों द्वारा रोज ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। अब उनके निशाने पर कॉलेज छात्राएं और महिलाएं हैं। वे युवतियों और महिलाओं के वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग करते हैं। फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल भी करते हैं। शहर में इस तरह की ठगी के मामले सामने आने पर पुलिस ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साइबर ठगी के ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब युवतियां किसी युवक के साथ जुड़े रिश्ते से दूर होना चाहती है, तो युवक उनकी तस्वीरो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हैं। उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं।
साइबर ठगों ने कॉलेज छात्रा का वॉट्सेएप हैक कर उसके दोस्तों को मैसेज भेजकर रुपए मांगे। इसका पता चलने पर छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
cyber thugs : केस-2
महिला की तस्वीर का उपयोग कर आरोपी ने फेक फेसबुक आइडी बनकार लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। उनसे बातचीत कर ब्लैकमेल करने लगा। जानकारी मिलने पर महिला ने परिजन को जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Demo pic
cyber thugs : इन बातों का रखें ध्यान
प्रोफाइल रखें लॉक।
अज्ञात फ्रेंड रिक्वेस्ट को न करें स्वीकार।
फर्जी प्रोफाइल बनाने वालों की जानकारी पुलिस को दें।
अधिक से अधिक लोगों से फाइल को रिपोर्ट करवाएं।
अनजान लोगों के साथ अपनी तस्वीर या जानकारी साझा न करें।
सिक्योरिटी फीचर्स ऑन रखें।
किसी से पासवर्ड न करें शेयर।
cyber thugs : साइबर ठगों के निशाने पर छात्राएं, युवतियां और महिलाएं हैं। वे इनके वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। सभी को सतर्क रहना चाहिए। ठगी होने पर तत्काल पुलिस से शिकायत करें।