scriptप्रदेश में बिजली 3.46% महंगी, घरों में सुबह 9 से 5 मिलेगी 20% छूट, शाम 5 से 9 तक पूरा टैरिफ | Electricity is expensive in the MP, households will get 20% discount from 9 am to 5 am | Patrika News
जबलपुर

प्रदेश में बिजली 3.46% महंगी, घरों में सुबह 9 से 5 मिलेगी 20% छूट, शाम 5 से 9 तक पूरा टैरिफ

Electricity Bill : प्रदेश में बिजली अब 3.46% महंगी हो गई। अप्रेल से नई दरें लागू होंगी। राहत यह है कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें टाइम ऑफ डे का फायदा मिलेगा।

जबलपुरMar 31, 2025 / 11:24 am

Lalit kostha

Mehangi Bijli

पत्रिका पड़ताल में सामने आया मध्य प्रदेश में क्यों घाटे में जा रही बिजली कंपनियां, क्यों हर साल महंगी हो रही बिजली…

Electricity Bill : प्रदेश में बिजली अब 3.46% महंगी हो गई। अप्रेल से नई दरें लागू होंगी। राहत यह है कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें टाइम ऑफ डे का फायदा मिलेगा। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खपत में 20% छूट मिलेगी। वहीं, शाम 5.01 बजे से सुबह 8.59 बजे तक पूरा टैरिफ देना होगा। इनका बिल दो हिस्सों में आएगा। 10 किलोवॉट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ता को सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक सामान्य टैरिफ के मुकाबले 10% अधिक बिल भरना होगा। बिल 3 हिस्सों में आएगा।

IT Park: जबलपुर में टेक्नोपार्क की दूसरी बिल्डिंग तैयार, 5 कम्पनियों ने दिखाई निवेश में रुचि

Electricity Bill

Electricity Bill : कंपनियां उपभोक्ताओं की जेब काटने की तैयारी में थी, नियामक आयोग ने रोका

विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार रात नया टैरिफ जारी किया। विद्युत मामलों के जानकार अधिवक्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया, पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 2025-26 में ₹58,744 करोड़ राजस्व की जरूरत बताई। कहा, वर्तमान दरों से 54,637 करोड़ मिल रहा है। भरपाई के लिए औसत 7.52% वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने 57,732.6 करोड़ रुपए मंजूर किए।

Electricity Bill : हर माह बचेंगे ₹450

प्रदेश में 1.27 करोड़ घरेलू उपभोक्ता में से 1 करोड़ को 150 यूनिट खपत पर सब्सिडी मिलती है। इससे 450 रुपए से ज्यादा बचते हैं। वहीं, 25 लाख उपभोक्ताओं की मासिक खपत 151 से 300 यूनिट है। यह स्लैब बरकरार रहने से बोझ नहीं बढ़ेगा।
electricity bill
electricity bill

Electricity Bill : स्लैब बरकरार, मध्यमवर्गीय को राहत

पावर मैनेजमेंट कंपनियों ने जेब काटने की तैयारी थी। नियामक आयोग को 151 यूनिट+ खपत करने वालों से फ्लैट रेट वसूलने का प्रस्ताव दिया। यह स्लैब हटता तो लाखों मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ता। आयोग ने स्लैब हटाने से मना किया।

Electricity Bill : 37 लाख किसानों को 93% सब्सिडी

न ए टैरिफ में अधिकतर उपभोक्ताओं पर 20 पैसे प्रति यूनिट बोझ बढ़ा। 37 लाख किसानों को सरकार ने राहत दी है। कृषि पंप से 300 और 300 से 750 यूनिट या अधिक खपत पर 18 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना होगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने बताया, किसानों को 750 रुपए प्रति हॉर्स पावर देने वाली राशि व नियामक आयोग की दरों का अंतर सरकार देगी। शासन 3 हॉर्स पावर पंप के लिए 28,480 रुपए, 5 हॉर्स पावर पर 50,921 व 10 हॉर्स पावर पंप पर 1,08,155 रुपए सब्सिडी देगा। किसान वृद्धि दरों की 7% राशि देंगे, बाकी 93% बतौर सब्सिडी शासन देगा।
Electricity Bill

Electricity Bill : चार्जिंग स्टेशन पर 20 पैसे प्रति यूनिट

ई-वीकल्स के चार्जिंग स्टेशन पर 6.90 रुपए प्रति यूनिट दर है। अब प्रति यूनिट 20 पैसे बढ़ाए हैं। चार्जिंग स्टेशन संचालकों को 7.10 रुपए प्रति यूनिट बिल देना होगा। वाणिज्यिक उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक 6.30 रुपए, 50 यूनिट से अधिक पर 7.80 रुपए व डिमांड ओरिजन टैरिफ पर 6.90 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ रहा था। अब 20 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि। उच्च दाब उपभोक्ता इसी श्रेणी में। 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़े।

Hindi News / Jabalpur / प्रदेश में बिजली 3.46% महंगी, घरों में सुबह 9 से 5 मिलेगी 20% छूट, शाम 5 से 9 तक पूरा टैरिफ

ट्रेंडिंग वीडियो