नाक से बहता था दिमाग का पानी, ट्यूमर का नाक के रास्ते ऑपरेशन

Logistics park : माल की लोडिंग-अनलोडिंग ऑटोमेटेड
ऑटोमेटेड बनना है लॉजिस्टिक पार्क- लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण ऑटोमेटेड सिस्टम पर आधारित होना है। जिसमें माल की लोडिंग-अनलोडिंग ऑटोमेटेड होगी। विशेषज्ञों के अनुसार इस व्यवस्था से माल हैंडलिंग की लागत घटेगी और कीमतों में कमी आएगी। इसका सीधा फायदा आमजन को मिलेगा और कारोबारी सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करा सकेंगे।Logistics park : लॉजिस्टिक पार्क में होंगी ये सुविधाएं
● बड़े गोदाम और भंडारण सुविधाएं होंगी● ट्रकिंग, रेलवे की सुविधा होगी
● सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, और सुरक्षा गार्ड होंगे
● वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग सिस्टम और ऑटोमेशन की सुविधा होगी
● पैकेजिंग और लेबलिंग की सुविधा
● इन्वेंट्री मैनेजमेंट सुविधा
● लॉजिस्टिक व सप्लाई चैन मैनेजमेंट सुविधा
● रेस्तरां, कैफेटेरिया की सुविधा
● वाहन पार्किंग सुविधा, यूल स्टेशन, वर्कशॉप की सुविधा

Logistics park : लॉजिस्टिक पार्क बनने के शहर को ये होंगे लाभ
● रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे● नया निवेश आएगा
● सडक़ और परिवहन के बुनियादी ढांचे का विकास होगा
● भंडारण और गोदाम की सुविधाएं होंगी
● व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी
● आधुनिक और विकसित शहर के रूप में होगी पहचान
● सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी
- अमृत लाल साहू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर