extra marital affair: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक विवादित प्रेम कहानी को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने का आरोप उसकी कथित प्रेमिका के पति व भाई पर है पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। घटना सिहोरा रेलवे स्टेशन के बाहर की है।
घायल युवक का नाम रंजीत कुशवाहा है जो कि पनागर का रहने वाला है और महिला बेगबाग थाना इलाके की रहने वाली है। रंजीत एक निजी कंपनी में कार्यरत है और उसका तलाक हो चुका है। उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए महिला से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर फोन पर बातचीत होने लगी। पीड़ित के मुताबिक महिला ने उससे कहा था कि वो पति की प्रताड़ना से परेशान है। इसके बाद वो एक दूसरे के और करीब आए और एक दूसरे से मिलने लगे।
प्यार परवान चढ़ा तो रंजीत और महिला कुछ दिन पहले जयपुर घूमने चले गए। महिला घर पर बिना किसी को बताए गायब हुई थी इस कारण पति ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। इधर जयपुर पहुंचने पर महिला ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वो रंजीत के साथ जयपुर घूमने आई है और उससे शादी करना चाहती है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि महिला रंजीत से बातचीत करती थी इस आधार पर रंजीत की जानकारी जुटाई तो वो भी घर से गायब था।
जयपुर से लौटने से पहले महिला ने मां को फोन कर बताया था कि वो रंजीत के साथ वापस लौट रही है और सीहोरा स्टेशन पर उतरेगी। इधर महिला के भाई और उसके पति को इस बात की जानकारी लग गई थी। पति साले के साथ स्टेशन पहुंचा और पत्नी व उसके प्रेमी का आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही रंजीत और महिला स्टेशन के बाहर निकले तो घात लगाए बैठे पति और साले ने चाकू से रंजीत पर हमला कर दिया और फरार हो गए। रंजीत को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।