scriptअच्छी खबर: CM Rise schools में इस सत्र में शुरू हो रही स्कूल बस सेवा, महंगे वेन और ऑटो से मुक्ति | Good news: School bus service starting in CM Rise schools | Patrika News
जबलपुर

अच्छी खबर: CM Rise schools में इस सत्र में शुरू हो रही स्कूल बस सेवा, महंगे वेन और ऑटो से मुक्ति

CM Rise school : जिले के सीएम राइज स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। इन स्कूलों में बस सेवा शुरू की जाएगी।

जबलपुरApr 04, 2025 / 11:05 am

Lalit kostha

CM Rise school

CM Rise school

CM Rise school : जिले के सीएम राइज स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। इन स्कूलों में बस सेवा शुरू की जाएगी। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। बसों के संचालन के लिए जिले से बाहर की एजेंसी आई हैं।

MP-PSC Main Exam 2025 पर हाइकोर्ट की रोक, आरक्षित वर्ग का मामला

CM Rise school

CM Rise school : 12 एजेंसियों ने दिखाई रुचि

निविदा की प्रक्रिया संभागीय संयुक्त संचालक जबलपुर संभाग के माध्यम से की गई। 12 एजेंसियों ने बस के संचालन के लिए इच्छा जताई है। विभाग एजेंसी के मापदंडों की जांच कर रहा है। इस पखवाडे़ में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बसों के संचालन की जवाबदारी संबंधित स्कूल के प्राचार्य की होगी। रूटों का निर्धारण अभी नहीं किया गया है। विदित हो कि एक साल पहले भी यही कवायद की गई थी लेकिन केवल दो एजेंसियों ने ही इसमें रुचि दिखाई थी।
CM Rise school
CM Rise schools

CM Rise school : 50 बसों का होगा संचालन

जिले के दस सीएम राइज स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों में सीएम राइज स्कूल कन्या करौंदीग्राम, सीएम राइज स्कूल मेडिकल, सीएमराइज स्कूल अधारताल के अलावा सीएम राइज स्कूल कुंडम , सिहोरा, सिंगौद, शहपुरा, पाटन व सीएमराइज स्कूल मझौली शामिल है। इसके लिए करीब 50 बसों को चलाया जाएगा।
CM Rise school : सीएम राइज स्कूलों में बसों के संचालन के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है। इस माह तक सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।
  • प्राचीश जैन, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा

Hindi News / Jabalpur / अच्छी खबर: CM Rise schools में इस सत्र में शुरू हो रही स्कूल बस सेवा, महंगे वेन और ऑटो से मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो