तेलुगु मूवी इंडस्ट्री ने जबलपुर में दिखाई रूचि
पुष्पा-2 और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बनांने वाली तेलुगु मूवी इंडस्ट्री ने जबलपुर में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। बैठक में बताया गया कि इसका कारण ये है कि जो प्राकृतिक आकर्षण उन्हें जबलपुर में मिल सकता है, वो कही और नहीं मिल सकता। बियोंड स्टूडियो के फाउंडर भारत भूषण ने हाल ही में जबलपुर में एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसी के बाद उन्होंने, यहां फिल्म सिटी (Film city) बनाने के लिए सरकार का संयोग करने का निर्णय लिया था। GIS 2025 से पहले आई खुशखबरी, यूएस से आ रहा निवेश, 1000 Job Alert जबलपुर में बढ़ेगा पर्यटन, शहर की होगी ब्रांडिंग
बैठक में कहा गया कि जबलपुर में फिल्म सिटी बनने से शहर की ब्रांडिंग होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। फिल्म सिटी बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जबलपुर का प्राकृतिक सौंदर्य फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षण बनेगा। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि पर्यटन उद्योग में निवेशकों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की जरूरत बताई। इसके लिए एशिया का सबसे बड़ा अर्बन फॉरेस्ट यहां विकसित किया गया है, जो फिल्म निर्माण में उपयोगी होगा।