scriptएमपी में बनेगी Film city, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार | Film city to be built in Jabalpur MP whose contract will be signed in GIS 2025 | Patrika News
जबलपुर

एमपी में बनेगी Film city, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बियॉन्ड स्टूडियोज (Beyond Studios) ने जबलपुर में फिल्म सिटी बनाने के लिए सरकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी।

जबलपुरFeb 19, 2025 / 07:30 pm

Akash Dewani

Film city to be built in Jabalpur MP whose contract will be signed in GIS 2025
GIS 2025: अब मुंबई और हैदराबाद के तर्ज पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में फिल्म सिटी (Film city) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 24-25 फरवरी को राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्राहलय में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS 2025) में बियॉन्ड स्टूडियोज प्रदेश सरकार के साथ 3 हजार करोड़ रूपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी। इस फिल्म सिटी से 80 हजार से 1 लाख रोजगार पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह जानकारी कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक दौरान बताई गई। यह बैठक जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने आयोजित की थी।

तेलुगु मूवी इंडस्ट्री ने जबलपुर में दिखाई रूचि

पुष्पा-2 और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बनांने वाली तेलुगु मूवी इंडस्ट्री ने जबलपुर में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। बैठक में बताया गया कि इसका कारण ये है कि जो प्राकृतिक आकर्षण उन्हें जबलपुर में मिल सकता है, वो कही और नहीं मिल सकता। बियोंड स्टूडियो के फाउंडर भारत भूषण ने हाल ही में जबलपुर में एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसी के बाद उन्होंने, यहां फिल्म सिटी (Film city) बनाने के लिए सरकार का संयोग करने का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें
GIS 2025 से पहले आई खुशखबरी, यूएस से आ रहा निवेश, 1000 Job Alert

जबलपुर में बढ़ेगा पर्यटन, शहर की होगी ब्रांडिंग

बैठक में कहा गया कि जबलपुर में फिल्म सिटी बनने से शहर की ब्रांडिंग होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। फिल्म सिटी बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जबलपुर का प्राकृतिक सौंदर्य फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षण बनेगा। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि पर्यटन उद्योग में निवेशकों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की जरूरत बताई। इसके लिए एशिया का सबसे बड़ा अर्बन फॉरेस्ट यहां विकसित किया गया है, जो फिल्म निर्माण में उपयोगी होगा।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में बनेगी Film city, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो