scriptIconic bridge : एमपी में नर्मदा के इस घाट पर बन रहा ऑईकॉनिक ब्रिज, पुल पर ही बनेगा होटल | Iconic bridge is being built on this ghat of Narmada in MP | Patrika News
जबलपुर

Iconic bridge : एमपी में नर्मदा के इस घाट पर बन रहा ऑईकॉनिक ब्रिज, पुल पर ही बनेगा होटल

Iconic bridge : नर्मदा पर मंगेली में एक किलोमीटर लबे आईकॉनिक ब्रिज में दोनों ओर एप्रोच रोड तैयार होने से दोनों ओर रिंग रोड का आकार नजर आने लगा है।

जबलपुरFeb 20, 2025 / 06:19 pm

Lalit kostha

Iconic bridge

Iconic bridge

Iconic bridge : नर्मदा पर मंगेली में एक किलोमीटर लबे आईकॉनिक ब्रिज में दोनों ओर एप्रोच रोड तैयार होने से दोनों ओर रिंग रोड का आकार नजर आने लगा है। रिंग रोड फेज-1 में बन रहे ब्रिज के मुय स्पॉन के निर्माण के लिए दोनों ओर फाउंडेशन और पियर का काम जारी है। 10 में से 8 पियर का बड़ा हिस्सा तैयार हो गया है। इसी तरह 2 फेज के तहत भेड़ाघाट में नर्मदा पर आकर्षक आईकॉनिक ब्रिज ब्रिज और रोपवे का निर्माण होना है। दोनों आईकॉनिक ब्रिज के निर्माण और कनेक्टिंग सड़कों के बनने के साथ ही तटों के विकास की राह खुल जाएगी। इससे गौरीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लहेटाघाट पर पर्वों के दौरान भीड़ का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

Murder : बारात में डांस के करते लगा धक्का तो दो भाइयों ने चाकू से फाड़ दिया पेट

Iconic bridge : जबलपुर में नर्मदा नदी पर होना है अब तक के सबसे लंबे दो ब्रिजों का निर्माण, पर्वों पर भीड़ से मिलेगी राहत

Iconic bridge

Iconic bridge : पर्यटकों के लिए बनना है होटल

भेड़ाघाट में बनने वाले ऑईकॉनिक ब्रिज में होटल का भी निर्माण किया जाएगा। पर्यटन महत्व को देखते हुए नदी पर हैवी स्टील व कंक्रीट स्ट्रक्चर से बनने वाले पुल के साथ ही आकर्षक होटल का निर्माण किया जाएगा, जहां पर्यटक कुछ पल सुकून के भी बिता सकेंगे।

Iconic bridge : आकर्षक होगी लाइटिंग

रिंग रोड के दूसरे फेस में मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45 तक के हिस्से में नर्मदा पर भेड़ाघाट में बनने वाला आईकॉनिक ब्रिज अब तक बने पुलों से बिलकुल हटकर होगा। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार के अनुसार आईकॉनिक ब्रिज की लाइटिंग भी कुछ इस तरह होगी जो ब्रिज को आकर्षण का केन्द्र बनाएगी। वहीं रोपवे से होकर पर्यटक नर्मदा के दोनों ओर पर्यटन स्थल सुगमता से पहुंच सकेंगे।
Iconic bridge

Iconic bridge : नए पुलों का तैयार हो रहा है नेटवर्क

नर्मदा पार उतरने के लिए ढाई दशक पहले 1 ही पुल तिलवारा में हुआ करता था। दो दशक पहले नए ब्रिज का निर्माण हुआ तो अग्रेजों के जमाने का पुल बंद हो गया। एक दशक में नर्मदा पार उतरने तिलवारा में एक और पुल का निर्माण हुआ। इसके साथ ही भटौली में नए पुल का निर्माण हो गया। सडक़ मार्गों का विस्तार होने से नगर की परिधि पच्चीस किलोमीटर से बढकऱ पचपन किलोमीटर की हो गई है। लहेटा, सरस्वतीघाट, भेड़ाघाट और जमतरा में नए पुलों के निर्माण के साथ ही रिंग रोड भी आकार ले रही है इस प्रकार नए रोड नेटवर्क के तैयार होने से नर्मदा नदी के पार पहुंच आसान होगी। रिंग रोड के आसपास नगर के अन्य इलाकों में भी तेजी से विस्तार होने की संभावना बढ़ गई है।
Iconic bridge
Iconic bridge : रिंग रोड के फेज-1 में नर्मदा नदी पर एक किलोमीटर लंबे ऑईकॉनिक ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। ब्रिज के मुय स्पॉन के लिए फाउंडेशन तैयार किा जा रहा है। दोनों ओर एप्रोच रोड का निर्माण हो गया है।
  • अमृत लाल साहू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
Iconic bridge : नर्मदा नदी पर दो नए और बड़े ब्रिज के निर्माण व कनेक्टिंग सड़कों के बनने से नए तटों का विस्तार हो सकेगा। इससे नदी के वर्तमान तटों पर भीड़ का दबाव कम होगा, इसके साथ ही विकास की नई संभावनाएं भी खुलेंगी।
  • इंजी.संजय वर्मा, स्ट्रक्चर इंजीनियर व टाउन प्लानर

Hindi News / Jabalpur / Iconic bridge : एमपी में नर्मदा के इस घाट पर बन रहा ऑईकॉनिक ब्रिज, पुल पर ही बनेगा होटल

ट्रेंडिंग वीडियो