बताया जा रहा है कि अभी भी गाड़ी के अंदर लोग फंसे हो सकते है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैष वाहनां में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस क्रेन की मदद से गाड़ियों हटवा रही है।
फट गया था टायर
जानकारी के अनुसार ट्रक एमपी 20 जेड एल 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। सुबह लगभग 8:45 बजे सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर अचानक फटा। और वह एक कार को टक्कर मारते हुए रॉन्ग साइड पहुंच गया। जहां प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर एपी 29 डब्ल्यू 1525 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैवलर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें:
‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट अस्पताल में भर्ती करवाया
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी पारुल शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और ट्रैवलर में फंसे लोगों को निकालने के बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॅालेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। मृतक कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? कहां जा रहे थे? इसकी जानकारी मिलने में समय लगेगा।