scriptजज साहब की ट्रेन छूटी, बर्खास्त हो गया ड्राइवर, अब 17 साल बाद नौकरी पर लौटेगा | Judges car driver : Judge missed the train, driver was dismissed, now will return to job after 17 years | Patrika News
जबलपुर

जज साहब की ट्रेन छूटी, बर्खास्त हो गया ड्राइवर, अब 17 साल बाद नौकरी पर लौटेगा

Judges car driver : हाईकोर्ट ने जज के ड्राइवर को नौकरी से निकालने का 17 साल पुराना आदेश निरस्त कर दिया।

जबलपुरMay 10, 2025 / 11:04 am

Lalit kostha

Judges car driver

Judges car driver

Judges car driver : हाईकोर्ट ने जज के ड्राइवर को नौकरी से निकालने का 17 साल पुराना आदेश निरस्त कर दिया। ड्राइवर विजय सिंह भदौरिया पर आरोप था कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के तत्कालीन जज को स्टेशन लेकर लेट पहुंचा। इससे जज की ट्रेन छूट गई थी। जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने कहा, याचिकाकर्ता को दी गई सजा पर तीन माह में पुनर्विचार किया जाए। उसकी गलती इतनी बड़ी नहीं थी कि उसे नौकरी से निकाला जाए। कोर्ट ने उसे तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए। हालांकि, उसे नो-वर्क, नो-पे के आधार पर बैकवेजेस नही मिलेंगे।

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच एमपी में हाई अलर्ट, गृह विभाग ने 14 बंदुओं की एडवाइजरी जारी की

Judges car driver
Driver Jobs

Judges car driver : जज भोपाल आए थे, साइकिल पंक्चर होने से लेट हो गया था ड्राइवर, तब हुई शिकायत

भोपाल निवासी ड्राइवर विजय सिंह भदौरिया ने 2008 में याचिका लगाई थी। कहा था-वह जिला कोर्ट भोपाल में पदस्थ था। 2006 में इलाहाबाद हाईकोर्ट तत्कालीन जज भोपाल आए थे। उनकी सेवा में उसकी ड्यूटी थी। 19-20 नवंबर की रात जस्टिस को स्टेशन ले जाना था। साइकिल पंक्चर हो गई, वह देर से पहुंचा और जस्टिस की ट्रेन छूट गई। शराब के नशे में होने का आरोप लगाया था।

Hindi News / Jabalpur / जज साहब की ट्रेन छूटी, बर्खास्त हो गया ड्राइवर, अब 17 साल बाद नौकरी पर लौटेगा

ट्रेंडिंग वीडियो