scriptएमपी के फेमस पर्यटन क्षेत्र में भारी अतिक्रमण, चलेगा बुलडोजर | Massive encroachment in famous tourist area of ​​MP, bulldozer action will be used | Patrika News
जबलपुर

एमपी के फेमस पर्यटन क्षेत्र में भारी अतिक्रमण, चलेगा बुलडोजर

MP News: विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट पर्यटन क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहा है। यहां एमपीटी (मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम) की दो एकड जमीन पर लोगों ने मकान बना लिए हैं। इन्हें जल्द हटाया जाएगा। इन पर जल्द ही प्रशासन बुलडोजर चलाने के प्रयास में है।

जबलपुरMay 08, 2025 / 11:50 am

Avantika Pandey

Bulldozer action
MP News: विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट पर्यटन क्षेत्र(जबलपुर) में अवैध निर्माण हो रहा है। यहां एमपीटी (मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम) की दो एकड जमीन पर लोगों ने मकान बना लिए हैं। इन्हें जल्द हटाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन और एमपीटी के अधिकारी पिछले एक माह से कवायद कर रहे हैं। एमपीटी को दी गई जमीन की नापजोख कर रिपोर्ट भी तैयार हो गई है। आगामी कुछ दिनों में दोनों विभागों के अधिकारी अतिक्रमणों को चिह्नित करेंगे।
ये भी पढें – मई में इन कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर, लिस्ट तैयार

यहां किया सीमांकन

जिला प्रशासन की ओर से आरआइ रमेश साहू अपनी टीम के साथ पिछले 20 दिनों से बाण कुंड, स्वर्गद्वारी, दीनदयाल पार्क सहित आसपास की जमीन की नापजोख कर रहे थे, जो मंगलवार को पूरा हो गया। सीमांकन का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। इसमें पाया गया कि एमपीटी की खाली जमीन पर लोगों ने पक्के निर्माण कर घर और दुकान बना लिए हैं। इसके कारण कुछ स्थानों पर रास्ता बंद हो गया है।

आधा सैकड़ा से ज्यादा अवैध निर्माण

आरआइ साहू ने बताया कि एमपीटी की होटल और अन्य गतिविधियों के लिए आवंटित जमीन पर गार्डन, पर्यटन स्थल के साथ दो एकड़ में अवैध कब्जे भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा अतिक्रमण चौसठ योगिनी मंदिर और एमपीटी होटल की दीवार से लगी जमीन पर हैं। मंदिर से लगी जमीन पर पुरात्व विभाग ने निर्माण पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद पक्के निर्माण हो रहे हैं।
सीमांकन में दो एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण पाए गए हैं। नगर पंचायत के पास भी कुछ जमीन है। जल्द ही एमपीटी के दायरे में आने वाली जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाया(Bulldozer Action) जाएगा। – दीपक दवे, ईई, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम जबलपुर

Hindi News / Jabalpur / एमपी के फेमस पर्यटन क्षेत्र में भारी अतिक्रमण, चलेगा बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो