ये भी पढें –
मई में इन कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर, लिस्ट तैयार यहां किया सीमांकन
जिला प्रशासन की ओर से आरआइ रमेश साहू अपनी टीम के साथ पिछले 20 दिनों से बाण कुंड, स्वर्गद्वारी, दीनदयाल पार्क सहित आसपास की जमीन की नापजोख कर रहे थे, जो मंगलवार को पूरा हो गया। सीमांकन का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। इसमें पाया गया कि एमपीटी की खाली जमीन पर लोगों ने पक्के निर्माण कर घर और दुकान बना लिए हैं। इसके कारण कुछ स्थानों पर रास्ता बंद हो गया है।
आधा सैकड़ा से ज्यादा अवैध निर्माण
आरआइ साहू ने बताया कि एमपीटी की होटल और अन्य गतिविधियों के लिए आवंटित जमीन पर गार्डन, पर्यटन स्थल के साथ दो एकड़ में अवैध कब्जे भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा अतिक्रमण चौसठ योगिनी मंदिर और एमपीटी होटल की दीवार से लगी जमीन पर हैं। मंदिर से लगी जमीन पर पुरात्व विभाग ने निर्माण पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद पक्के निर्माण हो रहे हैं। सीमांकन में दो एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण पाए गए हैं। नगर पंचायत के पास भी कुछ जमीन है। जल्द ही एमपीटी के दायरे में आने वाली जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाया(Bulldozer Action) जाएगा। – दीपक दवे, ईई, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम जबलपुर