script‘भीख में मिली आजादी’ के विवादित बयान पर कंगना रनौत को मिली राहत | MP Kangana ranaut gets relief on controversial statement of freedom obtained by begging | Patrika News
जबलपुर

‘भीख में मिली आजादी’ के विवादित बयान पर कंगना रनौत को मिली राहत

MP News: फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को ‘भीख में मिली आजादी’ वाले विवादित बयान(Kangana Ranaut Statement) पर एमपी-एमएलए की विशेष अदालत से राहत मिल गई है।

जबलपुरMay 09, 2025 / 09:55 am

Avantika Pandey

kangana ranaut

kangana ranaut statement

MP News: फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को ‘भीख में मिली आजादी’ वाले विवादित बयान(Kangana Ranaut Statement) पर एमपी-एमएलए की विशेष अदालत से राहत मिल गई है। न्यायाधीश डीपी सूत्रकार की कोर्ट ने अभिनेत्री के विरुद्ध दायर परिवाद को अनुचित करार देते हुए निरस्त कर दिया।
कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को ये अधिकार है कि वह अपने आप को कब आजाद माने। कोई व्यक्ति वर्ष 1947 से अंग्रेजों की आजादी के बाद भी स्वयं को गुलाम महसूस करता है तो वे उसके व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं। जो तब तक मानहानि की कोटि में नहीं रखे जा सकते, जब तक कि किसी दूसरे व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन न करें। याचिका में कंगना के बयान को स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले अमर सेनानियों का अपमान बताया था।
ये भी पढ़े – High Alert पर एमपी, इन जिलों में बढ़ी सुरक्षा, सबकी हो रही चेकिंग

आजादी, आजादी नहीं भीख थी

जबलपुर के अधिवक्ता अमित साहू ने अभिनेत्री व बीजेपी सांसद कंगना पर 2021 में दिए गए बयान को अपमानजनक बताते हुए परिवाद दायर किया था। कंगना ने अपने बयान में कहा था कि 1947 में भारत को मिली आजादी, आजादी नहीं भीख थी। असली आजादी तो 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। इसे आजादी के लिए शहादत देने वालों का अपमान बताया था।

Hindi News / Jabalpur / ‘भीख में मिली आजादी’ के विवादित बयान पर कंगना रनौत को मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो