दरअसल, एक साल पहले युवती और मोनू नाम के युवक के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच लंबी बातें होने लगी। तीन महीने बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसने बातचीत बंद हो गई। कई बार युवक के द्वारा बातचीत का दबाव भी बनाया गया, लेकिन युवती नहीं मानी।
इसके बाद शनिवार की रात 12 बजे करीब मोनू युवती के घर में घुसकर उसके जहर की गोलियां खिला दीं और उसका फोन लेकर फरार हो गया। युवती को कुछ देर बाद उल्टियां शुरु हो गई। परिजनों की नींद खुली तो उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने मझौली थाने में जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।