scriptरात 12 बजे लड़की के घर में घुसकर खिलाईं गोलियां, होने लगी उल्टियां… | mp news At 12 o'clock in night, he entered girl house and fed her pills, she started vomiting… | Patrika News
जबलपुर

रात 12 बजे लड़की के घर में घुसकर खिलाईं गोलियां, होने लगी उल्टियां…

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर घर में घुसकर युवक ने लड़की को जहरीली गोलियां खिला दीं।

जबलपुरApr 21, 2025 / 02:15 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में सो रही युवती को जहर खिलाकर फरार हो गया। इसी दौरान युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, एक साल पहले युवती और मोनू नाम के युवक के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच लंबी बातें होने लगी। तीन महीने बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसने बातचीत बंद हो गई। कई बार युवक के द्वारा बातचीत का दबाव भी बनाया गया, लेकिन युवती नहीं मानी।

इसके बाद शनिवार की रात 12 बजे करीब मोनू युवती के घर में घुसकर उसके जहर की गोलियां खिला दीं और उसका फोन लेकर फरार हो गया। युवती को कुछ देर बाद उल्टियां शुरु हो गई। परिजनों की नींद खुली तो उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने मझौली थाने में जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Hindi News / Jabalpur / रात 12 बजे लड़की के घर में घुसकर खिलाईं गोलियां, होने लगी उल्टियां…

ट्रेंडिंग वीडियो