scriptखुद की सैलरी 44000 से बढ़ाकर 444000 कर करोड़ों का गबन करने वाला सरकारी बाबू पकड़ाया… | mp news Babu Sandeep Sharma who embezzled Rs 7 crore arrested | Patrika News
जबलपुर

खुद की सैलरी 44000 से बढ़ाकर 444000 कर करोड़ों का गबन करने वाला सरकारी बाबू पकड़ाया…

mp news: 7 करोड़ का गबन करने वाले शातिर सरकारी बाबू संदीप शर्मा सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…।

जबलपुरMay 22, 2025 / 06:54 pm

Shailendra Sharma

jabalpur

7 करोड़ के गबन का आरोपी संदीप शर्मा गिरफ्तार। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थानीय निधि संपरीक्षा ऑफिस में करीब 7 करोड़ रूपए का गबन करने वाले बाबू संदीप शर्मा को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गबन उजागर होने के बाद से ही संदीप शर्मा फरार था। संदीप शर्मा के साथ ही उसकी पत्नी स्वाति, मां पूनम, सास मेनुका और बहन श्वेता शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। गबन की करोड़ों रूपये की राशि संदीप शर्मा ने अपनी मां, पत्नी, सास व बहन के खाते में ट्रांसफर की थी और उस पैसे से मकान और कार समेत अन्य चीजें खरीदी थीं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने संदीप पर 20 हजार रूपये का इनाम भी रखा था।

44 हजार से बढ़ाकर 444000 कर ली थी सैलरी

संदीप शर्मा जबलपुर में संपरीक्षा ऑफिस में पदस्थ था और उसने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर अपने वेतन 44 हजार रूपये में आगे एक डिजिट जोड़कर अपनी सैलरी 4 लाख 44 हजार रूपये कर ली थी और कई महीनों तक इतनी सैलरी लेता रहा। यह 56 लाख 58 हजार रुपए थे। उसने 95 लाख 23 हजार रुपए का अनधिकृत आहरण किया। अर्जित अवकाश समर्पण और समूह बीमा योजना का चार करोड़ 69 लाख 82 हजार रुपए, परिवार कल्याण निधि का 57 लाख 87 हजार 479 रुपए का भुगतान अपने और अपने रिश्तेदारों के बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर दिया। उसी कार्यालय में पदस्थ अनूप कुमार बौरिया को डीए एरियर की राशि 28 हजार आठ रुपए स्वीकृत हुई। लेकिन, साफ्टवेयर में गड़बड़ी कर संदीप ने अनूप को दो लाख 53 हजार आठ रुपए का लाभ दे दिया। उसने उपसंचालक मनोज बरहैया और सीमा तिवारी, प्रिया विश्नोई व अनूप कुमार के खाते में भी रकम पहुंचाई थी।
यह भी पढ़ें

विजय शाह की विवादित टिप्पणी के समर्थन में कांग्रेस विधायक ने किया पोस्ट…


ये अभी फरार

मामले में संचालनालय स्थानीय निधि संपरीक्षा भोपाल सतपुडा भवन कार्यालय में पदस्थ उप संचालक मनोज बरहैया, सीमा तिवारी, अनूप कुमार बौरिया और प्रिया विश्नोई फरार है। उन पर भी 20-20 हजार रुपए का इनाम है। सभी पर 12 मार्च को ओमती थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

Hindi News / Jabalpur / खुद की सैलरी 44000 से बढ़ाकर 444000 कर करोड़ों का गबन करने वाला सरकारी बाबू पकड़ाया…

ट्रेंडिंग वीडियो