scriptएमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, रोकी गई सैलरी | mp news Big action against Patwaris in MP, salary stopped | Patrika News
जबलपुर

एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, रोकी गई सैलरी

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पटवारियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां काम में लापरवाही बरतने पर 44 पटवारियों की सैलरी रोक दी गई है।

जबलपुरFeb 13, 2025 / 07:53 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पटवारियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। राजस्व अभियान 3.0 के तहत काम में लापरवाही बरतने वाले 44 पटवारियों की सैलरी रोक दी गई है। इसके आदेश शहपुरा तहसील के तहसीलदार रविंद्र पटेल की ओर जारी किए गए हैं।

तहसीलदार ने काटी एक दिन की सैलरी


तहसीलदार रविंद्र पटेल के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री, आरओ आर और आधार लिंकिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में पटवारियों प्रदर्शन खराब रहा। जबकि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत रोजाना ही दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे थे। काम में कोई खास प्रगति नहीं दिखी। साथ ही कलेक्टर के निर्देशों को भी अनदेखा किया गया। जिसके चलते एक दिन की सैलरी काटने का कदम उठाना पड़ा।
mp news

‘नो वर्क नो पे’ नीति पर काम हो रहा काम


इधर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि शाहपुरा के तहसीलदार का कदम बिल्कुल सही है। पटवारी को जमीन नामांतरण, खसरा खतौनी, राजस्व 3 पॉइंट, आधार कार्ड लिंक अभियान, जमीन का सीमांकन जैसे काम करने होते हैं। साथ ही फॉर्मर रजिस्ट्री का काम भी किया जा रहा है। 10 फरवरी को इन सभी 44 पटवारियों ने कोई भी काम नहीं किया। जिसके चलते इनका एक का वेतन काटा गया है।
इससे पहले भी जबलपुर कलेक्ट्रेट में सीएम हेल्पलाइन के मामले में समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। जिसमें जो अधिकारी नहीं पहुंचे थे। उनकी एक दिन की सैलरी काट दी गई थी।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, रोकी गई सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो