scriptRajasthan Budget 2025 में FREE बिजली समेत ये हुई 5 बड़ी घोषणाएं, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थानियों को दी बड़ी राहत! | 5 Big Announcement In Rajasthan Budget 2025 Included 150 Free Electricity Farmers Good News By Finance Minister Diya Kumari | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2025 में FREE बिजली समेत ये हुई 5 बड़ी घोषणाएं, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थानियों को दी बड़ी राहत!

Good News: इस बार का बजट ‘ग्रीन’ थीम पर आधारित है। जिसमें प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए 5 मुख्य घोषणाएं हुई:-

जयपुरFeb 19, 2025 / 02:50 pm

Akshita Deora

5 Big Announcement In Rajasthan Budget 2025: उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बार का बजट ‘ग्रीन’ थीम पर आधारित है। जिसमें आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, उद्यमिता और नई पहलों पर जोर दिया गया है। प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए 5 मुख्य घोषणाएं हुई:-

1. 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट फ्री बिजली

बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राजस्थान सरकार ने हर महीने 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट तक की फ्री बिजली देने की घोषणा की है। साथ ही पेयजल योजनाओं के समुचित संचालन के लिए पेयजल विभाग में 1050 पदों पर भर्ती की जाएगी।

2. 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा

जल संकट से बचाने के लिए सरकार ने 1000 नए ट्यूबवेल और 500 हैंडपंप लगाने की घोषणा भी की है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति को बेहतर बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2025 live: राजस्थान बजट में दिया कुमारी की बड़ी घोषणा, इस विभाग में 1050 पदों पर होगी भर्ती

3. सड़क विकास कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ रुपए


राज्य में सड़कों के विकास के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसके अलावा मरूस्थलीय क्षेत्रों के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

4. 50 हजार कृषि और 5 हजार घरेलू बिजली कनेक्शन


राज्य सरकार ने किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 हजार कृषि और 5 हजार घरेलू बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है।

5. जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के लिए 12,000 करोड़ रुपये


जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज को गति देने के लिए सरकार ने 12,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें

150 करोड़ की लागत से कैंसर केयर सेंटर यूनिट समेत हो सकती है कई घोषणाएं, Rajasthan Budget 2025 से हाड़ौती अंचल के लोगों को ये है उम्मीदें

ये है ‘ग्रीन’ थीम का अर्थ


बजट को ‘ग्रीन’ थीम पर तैयार किया गया है, जिसमें पाँच प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है:

  • ‘जी’ – गति: पानी, बिजली, सड़क-परिवहन सहित आधारभूत संरचना को मजबूत किया जाएगा।
  • ‘आर’ – रूरल डेवेलपमेंट: ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बड़ा निवेश किया जाएगा।

  • ‘ई’ – एंटरप्रेन्योरशिप: स्टार्टअप्स और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए रियायतें दी जाएंगी।

  • ‘ई’ – ऊर्जा: सौर ऊर्जा और ई-व्हीकल को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान और सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
  • ‘एन’ – न्यू डायमेन्शन्स: पूर्व की योजनाओं को नया रूप देकर उनके क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी।

चूंदड़ी की साड़ी में पेश किया बजट


उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पारंपरिक चूंदड़ी की साड़ी पहनकर बजट पेश किया। चूंदड़ी राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक मानी जाती है और इसे शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2025 में FREE बिजली समेत ये हुई 5 बड़ी घोषणाएं, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थानियों को दी बड़ी राहत!

ट्रेंडिंग वीडियो