scriptब्रांच मैनेजर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Branch manager caught red handed taking bribe of Rs 50 thousand big action by Lokayukta | Patrika News
जबलपुर

ब्रांच मैनेजर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए ब्रांच मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

जबलपुरFeb 19, 2025 / 05:06 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेयर हाउस के ब्रांच मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि मैनेजर का साथी भी रिश्वत लेने में शामिल था।
दरअसल, ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले ने वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में पदस्थ प्रदीप पटले ने रांझी निवासी गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक दमनीत सिंह भसीन से रिश्वत मांगी थी। भसीन के वेयर हाउस में 100 क्विंटल गेहूं का स्टॉक गायब था। जिसके बाद ब्रांच मैनेजर ने संचालक को डराया-धमकाया कि गायब गेंहू की पूर्ति न होने पर उसके वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। जिससे परेशान होकर वेयर हाउस संचालक ने 92 हजार की रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया।
जब बुधवार को प्रदीप पटले रिश्वत की पहली किश्त के 50 हजार रुपए ले रहा था। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की ओर से इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन को भी आरोपी बनाया है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 धारा के तहत मामला दर्ज लोकायुक्त की ओर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Jabalpur / ब्रांच मैनेजर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो