पूरा मामला गोरखपुर इलाके में स्थित गोल्ड जिम का बताया जा रहा है। यहां पर 52 साल के यतीश सिंघई रोज की तरह सुबह साढ़े छह बजे के आसपास एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान हार्ट अटैक आने से बेहोश होकर नीचे गिर गए। जिम कर रहे ट्रेनर और साथियों के द्वारा सीपीआर दिया गया।
आनन-फानन में साथी मिलकर यतीश को जिम से अस्पताल ले गए। अस्पताल ले जाते वक्त यतीश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि, प्रदेश में यह कोई नया मामला नहीं। इससे पहले भी कई अफसरों और व्यापारियों की खेलने या जिम करने के दौरान मौत हो चुकी है।
इधर, जिम ट्रेनर ने जानकारी देते हुए बताया कि यतीश सुबह जिम आए थे। तब उनके सीने में हल्का दर्द हो रहा था। इस दौरान उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। साथ ही कहा गया था कि ज्यादा हैवी वेट न उठाएं, लेकिन उन्होंने हैवी वेट से प्रैक्टिस की।