scriptजिम में डंबल रखते ही आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत | mp news got heart attack as soon as he kept dumbbell in gym, died on spot | Patrika News
जबलपुर

जिम में डंबल रखते ही आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिम करने के दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जबलपुरApr 18, 2025 / 06:03 pm

Himanshu Singh

jabalpur news
MP News: देशभर में जिम करते वक्त हार्टअटैक के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर में सामने आया है। जहां एक्सरसाइज करते वक्त एक व्यक्ति बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
पूरा मामला गोरखपुर इलाके में स्थित गोल्ड जिम का बताया जा रहा है। यहां पर 52 साल के यतीश सिंघई रोज की तरह सुबह साढ़े छह बजे के आसपास एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान हार्ट अटैक आने से बेहोश होकर नीचे गिर गए। जिम कर रहे ट्रेनर और साथियों के द्वारा सीपीआर दिया गया।
आनन-फानन में साथी मिलकर यतीश को जिम से अस्पताल ले गए। अस्पताल ले जाते वक्त यतीश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि, प्रदेश में यह कोई नया मामला नहीं। इससे पहले भी कई अफसरों और व्यापारियों की खेलने या जिम करने के दौरान मौत हो चुकी है।
इधर, जिम ट्रेनर ने जानकारी देते हुए बताया कि यतीश सुबह जिम आए थे। तब उनके सीने में हल्का दर्द हो रहा था। इस दौरान उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। साथ ही कहा गया था कि ज्यादा हैवी वेट न उठाएं, लेकिन उन्होंने हैवी वेट से प्रैक्टिस की।

Hindi News / Jabalpur / जिम में डंबल रखते ही आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो