scriptजबलपुर में जल्द आएगा दूसरा टी-72 टैंक, टीम चेन्नई रवाना, होगा ये काम | T-72 tank will soon arrive in Jabalpur, team leaves for Chennai | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में जल्द आएगा दूसरा टी-72 टैंक, टीम चेन्नई रवाना, होगा ये काम

T-72 tank : वीकल फैक्ट्री जबलपुर में टी-72 टैंक की ओवरहालिंग का काम तेज हो गया है।

जबलपुरMay 05, 2025 / 11:57 am

Lalit kostha

T-72 tank

T-72 tank

T-72 tank : वीकल फैक्ट्री जबलपुर में टी-72 टैंक की ओवरहालिंग का काम तेज हो गया है। चेन्नई की आवडी फैक्ट्री से लाए गए टैंक को डिस्मेंटल किया जा रहा है। अब उसके इंजन और गियर बॉक्स को खोलने के लिए प्लांट 2 और 3 से स्टाफ लाया जाएगा। इधर फैक्ट्री से एक टीम को दूसरा टैंक लेने के लिए चेन्नई भेजा गया है। एक अन्य टीम इंजन और गियर बॉक्स का प्रशिक्षण लेने जाएगी।

T-72 tank : वीएफजे में होगी ओवरहॉलिंग, गियर बॉक्स-इंजन का लेंगे प्रशिक्षण

T-72 tank

T-72 tank : पहली बार टैँक प्रोजेक्ट पर हो रहा काम

फैक्ट्री ने पहली बार टैंक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्हीं कर्मचारियों की देखरेख में टी-72 टैंक को खोला गया है। टैंक खोलने में तकनीकी समस्या आने पर हैवी वीकल फैक्ट्री आवडी से मदद ली जा रही है। दूसरा टैंक आने के बाद तय होगा कि किस प्लांट में क्या काम होगा। वर्तमान में एक ही प्लांट में काम हो रहा है।

T-72 tank : एक और टीम जाएगी चेन्नई

वीकल फैक्ट्री प्रबंधन जल्द ही एक और टीम को आवडी भेजेगी, जो टी-72 टैंक के इंजिन और गियर बॉक्स पर काम करेगी।

T-72 tank : टैंक प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं। एक टैंक आ चुका है। उसे डिस्मेंटल किया जा रहा है। जल्द ही दूसरा टैंक चेन्नई से आ जाएगा। इसके लिए एक टीम भेजी गई है।
  • संजीव कुमार भोलामुख्य महाप्रबंधक, वीएफजे

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में जल्द आएगा दूसरा टी-72 टैंक, टीम चेन्नई रवाना, होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो