scriptमाताजी को ‘थैंक्स’ लिखकर भक्तों ने दानपेटी में डाला पर्चा | The devotees wrote Thanks to Mataji and put the slip in the donation box | Patrika News
जबलपुर

माताजी को ‘थैंक्स’ लिखकर भक्तों ने दानपेटी में डाला पर्चा

MP News : जबलपुर की राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर की दानपेटियों में भक्तजन रुपए, सोना, चांदी के साथ अपनी तरह तरह की अर्जियां भी लिखकर डाल रहे हैं। इस बार दानपेटियां खुलीं तो उनमें ऐसी कुछ दिलचस्प अर्जियां मिलीं।

जबलपुरMar 21, 2025 / 04:17 pm

Avantika Pandey

jabalpur
MP News : जबलपुर की राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर की दानपेटियों में भक्तजन रुपए, सोना, चांदी के साथ अपनी तरह तरह की अर्जियां भी लिखकर डाल रहे हैं। इस बार दानपेटियां खुलीं तो उनमें ऐसी कुछ दिलचस्प अर्जियां मिलीं। किसी अर्जी में युवती ने माता रानी से विवाह करवा देने की गुहार लगाई थी, तो किसी में छात्र ने परीक्षा में फेल होने से बचाने की गुजारिश की। बिजनेस चल निकलने पर माताजी को थैंक्स लिखकर भी भक्तों ने दानपेटी में पर्चा डाला। दान पेटियां 17 मार्च को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खोली गईं। भक्तों ने पांच माह में कुल 16 लाख 62 हजार 072 रुपए माता को अर्पित किए।
ये भी पढें – आज पति-पत्नी खेलते हैं होली, ऐसे निभाते हैं 200 साल पुरानी परंपरा

दान राशि गिनती के दौरान एसडीएम गोरखपुर जनपद पंचायत के अधिकारियों सहित मंदिर के मुख्य पुजारी रमेश प्रसाद दुबे, सहायक पुजारी भूरेलाल दुबे, नितिन दुबे, देवी सिंह राजपूत, श्यामलाल कोरी, श्यामसुंदर मेहरा, जमुनाप्रसाद, रोहणी सेन व अन्य मौजूद थे।

छह घंटे चली गिनती

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि गोरखपुर एसडीएम कार्यालय के कर्मियों, अफसरों व मंदिर से जुड़े अन्य लोगों की मौजूदगी में दान पेटियां खोली गईं। खुलने के बाद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करीब 125 लोगों ने दान राशि के नोटों की गिनती की। दान राशि बैंक अधिकारियों को सौंप दी गई है। इसके अलावा दान पेटियों से सोना-चांदी भी निकला। अधिकृत पारखी ने जेवरों की परख व तोल की। इस दौरान सोने की नथ, बालियां, बेदी व अन्य छोटे आभूषण करीब सवा तोले के मिले। कमरबंद, पायल, बिछिया सहित दो किलो चांदी के आभूषण पेटी से निकले।
ये भी पढें अलर्ट : अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

एक हजार के नोट भी निकले

गिनती में शामिल मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि दानराशि की गिनती में 12 लाख 86 हजार 031 रु नकदी निकली। वहीं कार्यालय में रसीद से प्राप्त दान राशि 3 लाख 76 हजार 41 रुपए निकली। हैरानी की बात यह है कि बंद हो चुके पुराने एक हजार रुपए के दो नोट भी दानपेटी से निकले। त्रिपुर सुंदरी को भक्तों ने करीब सवा तोला सोना केगहने व दो किग्रा से अधिक चांदी भी अर्पित की। मालूम हो कि इसके पूर्व गत शारदेय नवरात्र के पहले अक्टूबर 2024 में दानपेटियां खोली गई थीं।
ये भी पढें – हाइवे निर्माण में ली जाएगी किसानों की जमीन, 4 गुना मुआवजे की उठी मांग

नोटों में लिपटी थीं अर्जियां

गिनती करने वालों ने बताया कि दानपेटियों से निकले कई नोटों में कागज की पर्चियां भी लिपटी हुई थीं। इनमें देवी से तरह-तरह की अर्जियां लगाई गई थीं। किसी ने लिखा था कि उसका विवाह करवा दो मां, तो किसी ने लिखा था धंधा चलने लगा माता, थैंक्स। एक भक्त ने पुत्री की कामना भी लिखी थी।

Hindi News / Jabalpur / माताजी को ‘थैंक्स’ लिखकर भक्तों ने दानपेटी में डाला पर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो