scriptशादी के 6 माह बाद ही बहू के साथ गंदी हरकत करने लगा ससूर, पति को बताने पर कहा- जैसे कहते हैं करो… | After 6 months of marriage, father-in-law molested daughter-in-law | Patrika News
जगदलपुर

शादी के 6 माह बाद ही बहू के साथ गंदी हरकत करने लगा ससूर, पति को बताने पर कहा- जैसे कहते हैं करो…

women safety campaign: शहर की बेटी की विशाखापट्नम में शादी हुई थी। छह महीने बाद ही मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

जगदलपुरFeb 12, 2025 / 03:24 pm

Laxmi Vishwakarma

शादी के 6 माह बाद ही बहू के साथ गंदी हरकत करने लगा ससूर, पति को बताने पर कहा- जैसे कहते हैं करो...
women safety campaign: विशाखापट्नम में ब्याही गई शहर की एक बेटी की शादी के छह महीने बाद ही अच्छे जीवन की सपना चकनाचूर हो गया जब उसके ससुर ने ही अपनी गंदी हरकतों के साथ उनसे छेड़छाड़ करने लगे। इसका विरोध करने पर पति सहित घर के सभी सदस्य प्रताड़ित करने लगे।

women safety campaign: छेड़छाड़ और प्रताड़ना का मामला दर्ज

मामले की जानकारी मिलते ही मायके वालों ने उसे वापस लेने विशाखापट्टनम पहुंचे लेकिन वहां उसकी बेटी नहीं मिली। इसकी शिकायत पुलिस को करने पर नवविवाहिता द्वारा लोकेशन देने के बाद अज्ञात स्थान पर उसे बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी ससुर उसकी पत्नी और बेटे के साथ साथ उनकी बेटी के खिलाफ छेड़छाड़ और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया, फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर हैं।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: एक्शन मोड में फोर्स! 14 नक्सली गिरफ्तार, 8 पर थे 36 लाख के ईनाम…

लोकेशन शेयर करने पर पहुंची पुलिस

अज्ञात स्थान पर किसी तरह नजर बचाकर वह अपना लोकेशन अपने परिजनों को भेजा जिसके बाद माता पिता पुलिस को लेकर उस स्थान पर पहुंचे और उसे छुड़ाकर जगदलपुर वापस लाए। इसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा ससुराल के सभी सदस्यों पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ धारा 498, 354 पर मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार करने पहुंची जिसकी भनक लगते ही पूरा परिवार फरार हो गया। बाद में ससुर, सास और ननद अग्रिम जमानत लेकर सामने आए। वहीं पति की जमानत हाईकोर्ट से हो पाया। फिलहाल यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है।

पति ने नहीं सुनी पत्नी की आपबीती

women safety campaign: अपने ससुर की हरकतों की जानकारी पीड़िता द्वारा अपने पति को देने पर उसके पति ने कहा कि वे जैसे कहते हैं करो। इसके बाद घर में और ज्यादा अन्याय होने लगा। उनके ससुर, पति, सास और ननद सभी मिलकर प्रताड़ित करने लगे। वह अपनी आपबीती किसी को बताने की कोशिश करती थी लेकिन उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया गया। मजबूर होकर मौका मिलते ही वह अपने मायके में फोन कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद उनके मायके वाले विशाखापट्नम पहुंचे।

Hindi News / Jagdalpur / शादी के 6 माह बाद ही बहू के साथ गंदी हरकत करने लगा ससूर, पति को बताने पर कहा- जैसे कहते हैं करो…

ट्रेंडिंग वीडियो