शासन के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत हितग्राहियों का
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जाना है। अतएव समस्त छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय से समस्त विकासखण्डों में 19 जुलाई को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के लिए छूटे हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया जाना है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रतीक जैन ने उक्त अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु सभी सीईओ जनपद पंचायत तथा बीएमओ को निर्देशित किया है कि अभियान में कार्ड पंजीयन का कार्य स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ एवं सीएचओ के द्वारा किया जाएगा तथा हितग्राहियों को मोबिलाइजेशन का कार्य पंचायत सचिवों, रोजगार सहायक, मितानिनों आदि के माध्यम से किया जाएगा।
Ayushman Vaya Vandana Card: लक्षित आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बुजुर्गों के पंजीयन उपलब्धि हेतु ग्राम के मोहल्ला, पारे-टोले आदि स्थानों को ध्यान रखकर उपयुक्त स्थल चयनित कर शिविर का आयोजन सुनिश्चित करवाएं। इस एक दिवसीय विशेष अभियान हेतु विकासखण्ड स्तर पर कारगर कार्ययोजना तैयार करें तथा
अभियान के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में मुनादी के जरिए आम जनता को अवगत कराया जाए। साथ ही हाट-बाजारों में भी प्रचार-प्रसार करवाया जाए।