scriptस्वच्छता सर्वेक्षण में बड़ी छलांग! 4 महीने की मेहनत रंग लाई, इस शहर को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान | CG News: This city got second place in state in cleanliness survey | Patrika News
जगदलपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण में बड़ी छलांग! 4 महीने की मेहनत रंग लाई, इस शहर को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

CG News: जगदलपुर ने कुल 12500 अंक के सर्वे में से 10446 अंक अर्जित किए हैं। महापौर ने कहा कि यह सफलता सिर्फ कागज़ों पर नहीं, धरातल पर दिख रही है।

जगदलपुरJul 18, 2025 / 01:05 pm

Laxmi Vishwakarma

107 से 15वीं स्थान पर पहुंचा शहर (Photo source- Patrika)

107 से 15वीं स्थान पर पहुंचा शहर (Photo source- Patrika)

CG News: स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर ने ऊंची उड़ान भरी है। सालभर पहले शहर की देशभर में 107th रैंक थी जो कि अब 15वें स्थान पर पहुंच चुकी है। नई शहर सरकार में लगातार स्वच्छता पर काम हो रहे हैं। इस बीच यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। महापौर संजय पांडेय ने कहा कि हमने महज साढ़े चार महीने के कार्यकाल में बेहतर काम करने की कोशिश की। इस बीच हुए सर्वे में हमें देश में 15वां और राज्य में दूसरा स्थान मिला है।
अगर शहर की जनता का साथ मिला तो अगले साल हम देश के टॉप थ्री शहर में शामिल होंगे। पिछले साल तक शहर की सबसे बड़ी समस्या गंदगी थी लेकिन अब जनता के सहयोग और निगम के प्रयास ने स्थिति को गर्व तक पहुंचा दिया है। जगदलपुर ने कुल 12500 अंक के सर्वे में से 10446 अंक अर्जित किए हैं। महापौर ने कहा कि यह सफलता सिर्फ कागज़ों पर नहीं, धरातल पर दिख रही है। इसके लिए मैं स्वच्छता मित्रों, सफाई दीदियों, पार्षदों, अफसरों और कर्मचारियों का आभार प्रकट करता हूं।

CG News: टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं

स्वच्छता जागरूकता अभियान के चौथे दिन शहर के मिताली चौक से डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान महापौर संजय पांडेय समेत निगम की टीम और स्वच्छता र्ब्रांड एम्बेस्डर ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि गीला-सूखा कचरा अलग दें और अगर निगम की गाड़ी कचरा लेने ना आए तो टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत करें। महापौर के साथ इस स्वच्छता अभियान में शामिल सभी लोग व्यापारियों से हाथ जोडक़र निवेदन कर रहे हैं कि शहर को स्वच्छ रखना है तो सभी को एकजुट होकर इस अभियान में सहभागिता निभानी होगी।
कुछ दुकानों में तो स्वयं महापौर गीला व सूखा कचरा अलग करते नजर आए। संजय पाण्डे ने कहा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसका उद्देश्य देश को गंदगी मुक्त बनाना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना था। उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि गीला कचरा और सूखा कचरा दो अलग अलग डिब्बों में पृथककर स्वच्छता दीदियों को देकर नगर स्वच्छता में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

सर्वेक्षण में इस तरह मिले अंक

8841 अंक स्वच्छता सर्वेक्षण स्कोर से

800 अंक गार्बेज फ्री सिटी के लिए मिले

1000 अंक खुले में शौच मुक्त अभियान से

कुल अंक: 12500 में से 10446 मिले

अब अगला लक्ष्य, कचरा मुक्त, आदर्श जगदलपुर

CG News: महापौर ने कहा कि हमारा अगला पड़ाव-कचरा मुक्त, सुंदर और आदर्श जगदलपुर बनाना है। इसके लिए रणनीति तैयार है, कार्य शुरू हो चुके हैं। जनता का सहयोग इसी तरह मिलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब जगदलपुर देश का सबसे स्वच्छ शहर होगा। महापौर ने कहा कि हम अब लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गीला-सूखा कचरा लोगों से अलग-अलग लिया जा रहा है। यह काम अगर सफल रहा तो हम देश में अव्वल होंगे।

Hindi News / Jagdalpur / स्वच्छता सर्वेक्षण में बड़ी छलांग! 4 महीने की मेहनत रंग लाई, इस शहर को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो