CG Accident: बाइक सवार की मौके पर ही मैात
शाम वापस लौटने के दौरान रायकोट और तोकापाल के बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। यह घटना इतना दबरदस्त था कि बाइक सवार की मौके पर ही मैात हो गई। फिलहाल पुलिस मृतक बाइक सवार की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्ती में जुटा हुआ है। रायकोट और तोकापाल के बीच सड़क दुर्घटना
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि रायकोट और तोकापाल के बीच सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फॉर्च्यूनर कार में सवार पूर्व विधायक रेखचंद जैन बच गये। घटना के बाद शव को
अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत
CG Accident: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग जख्मी हुए। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत हुई जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में 4 लोगों की जान चली गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।