scriptCG Crime News: वन्य जीवों की तस्करी पर कसा शिकंजा, पैंगोलिन स्केल्स के साथ पकड़ में आए 2 तस्कर | CG Crime News: 2 smugglers caught with pangolin scales | Patrika News
जगदलपुर

CG Crime News: वन्य जीवों की तस्करी पर कसा शिकंजा, पैंगोलिन स्केल्स के साथ पकड़ में आए 2 तस्कर

CG Crime News: वन विभाग को पूछताछ के दौरान अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के भी सुराग मिले हैं, जिस पर आगे जांच जारी है।

जगदलपुरJul 04, 2025 / 12:50 pm

Laxmi Vishwakarma

पेंगोलिन स्केल्स के साथ दो तस्कर पकड़ में आए (Photo source- Patrika)

पेंगोलिन स्केल्स के साथ दो तस्कर पकड़ में आए (Photo source- Patrika)

CG Crime News: बस्तर में वन्य जीवों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को परपा क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी कर इन तस्करों के पास से करीब 13 किलो दुर्लभ पेंगोलिन की स्केल्स (छाल) बरामद की गई।

CG Crime News: बीजापुर के थे आरोपी…

मुखबिर से सूचना मिलने पर यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव और बस्तर डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देशन में की गई। इसमें राज्य स्तरीय उडऩदस्ता और बस्तर वनमण्डल की संयुक्त टीम शामिल रही। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी बीजापुर जिले के हैं।
यह भी पढ़ें

सरपंच के पति की रहस्यमयी मौत, वन विभाग के सामने फंदे से लटका मिला शव

अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के भी सुराग मिले

CG Crime News: वे पामेड़ अभयारण्य व इंद्रावती टाइगर रिजर्व से पेंगोलिन स्केल्स इकट्ठा कर जगदलपुर में बेचने की फिराक में थे। वन विभाग को पूछताछ के दौरान अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के भी सुराग मिले हैं, जिस पर आगे जांच जारी है। दोनों आरोपियों ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध कबूल कर लिया।
इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस पूरे ऑपरेशन में संदीप सिंह सहायक वन संरक्षक, योगेश रात्रे उपमंडल अधिकारी चित्रकोट, देवेन्द्र वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर सहित उडऩदस्ता व जगदलपुर रेंज का स्टाफ शामिल था।

Hindi News / Jagdalpur / CG Crime News: वन्य जीवों की तस्करी पर कसा शिकंजा, पैंगोलिन स्केल्स के साथ पकड़ में आए 2 तस्कर

ट्रेंडिंग वीडियो