Cyber Fraud: साइबर फ्रॅाड की कुल 46 शिकायत दर्ज
इस मामले में
बस्तर पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए है जिनमें 56 एटीएम, 08 मोबाइल तथा 92 हजार रूपए हैं। आरोपियों द्वारा ठगी की राशि अपने परिचितों के नाम से खोले गये बैंक खातों में ठगी के रूपए स्थानांतरित किया था।
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा 116 से अधिक फर्जी खाता खुलवाकर देश के 16 राज्यों से कुल 1,15,77,005 रुपए की साइबर ठगी करना पाया गया है, जिसके अंतर्गत इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में साइबर फ्रॅाड की कुल 46 शिकायत दर्ज है।
जानें क्या था मामला?
Cyber Fraud: नयामुंडा तिरंगा चौक निवासी अमलेश कुमार ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 21 जनवरी को एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर 2268318000 से लोन के लिए फोन आया, जिसे उसने नही चाहिए कह कर मना कर दिया था। उसी दिन शाम 4.18 बजे एक्सिस बैंक से उसके मोबाईल में ओटीपी आना चालू हुआ और उनके खाता से 500, 400000, 500 एवं 340000 रूपये का ट्रांसफर होने का मैसेज आया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक सायबर गीतिका साहू के नेतृत्व में निरीक्षक गौरव तिवारी एवं
साइबर सेल द्वारा मामले की तकनीकी जांच के दौरान निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं दिलबाग सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुंबई एवं जामताड़ा, झारखण्ड रवाना किया गया।
जहां से कार्तिकेय राय उर्फ सत्यम, संतोष कुमार तथा अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले के अन्य आरोपी मो. इमरान अंसारी पिता कासिम अंसारी 36 वर्ष, अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम पिता सैरफुद्दीन मिया 33 वर्ष, राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू बर्मन पिता मधुबन प्रसाद 32 वर्ष निवासी जमताड़ा झारखंड को गिरफ्तार किया है।