CG News: नाबालिग गिरफ्तार
वीडियो में वन्डो देवा नामक आरोपी और एक
नाबालिग भालू को प्रताड़ित करते दिखाई दिए। वन्डो देवा भालू का कान पकड़कर उसे अत्याचार करता नजर आ रहा है। वन मंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने 13 अप्रैल को छापेमारी कर वन्डो देवा और नाबालिग को गिरफ्तार किया।
दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। वन्डो देवा को जेल भेजा गया जबकि नाबालिग को बाल संरक्षण गृह दंतेवाड़ा भेजा गया है। आरोपी को पकड़वाने वालों के लिए 10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
शामिल अन्य ग्रामीणों पर भी होगी कार्रवाई
CG News: आरसी दुग्गा, सीसीएफ: प्रताड़ना के बाद
भालू की मौत हो गई थी और ग्रामीणों ने उसे खा लिया। जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य ग्रामीणों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।