scriptCG News: संभाग के सबसे बड़े बस स्टैंड में यात्रियों के लिए की गई खास व्यवस्था, जानिए… | CG News: Drinking water facility available in bus stand | Patrika News
जगदलपुर

CG News: संभाग के सबसे बड़े बस स्टैंड में यात्रियों के लिए की गई खास व्यवस्था, जानिए…

CG News: बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल की योजना फ्लॉप हो गई और सभी को दुकानों से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा था। लेकिन एक बार फिर से सेवा सामान्य हो गई है।

जगदलपुरJan 15, 2025 / 01:41 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: संभाग के सबसे बड़े बस स्टैंड में आखिरकार पेयजल की सेवा शुरू हो गई है। गौरतलब है कि पत्रिका ने सबसे पहले बताया था कि बस स्टैंड में पेयजल के लिए जो आरओ सिस्टम छह महीने पहले लगाया गया था वह मरम्मत के अभाव में लगने के कुछ दिन बाद ही बंद हो गया था।
ऐसे में पत्रिका ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब इसका मरम्मत पूरा हो चुका है लोगों को इसकी सेवा मिलनी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि बस्तर संभाग के सबसे बड़े बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल की कोई सुविधा नहीं थी।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: यहां पर पत्रिका के लंबे अभियान के बाद नगर निगम ने एक बार आरओ सिस्टम से लैस पेयजल की व्यवस्था की थी। लेकिन मेंटनेंस नहीं करने के चलते एक महीने के अंदर ही इसका दम निकल गया और उसके बाद से अब तक यहां पेयजल सेवा शुरू नहीं हो पाई थी।
इसके साथ ही बस स्टैंड में भी यात्रियों के लिए पेयजल की योजना फ्लॉप हो गई और सभी को दुकानों से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा था। लेकिन एक बार फिर से सेवा सामान्य हो गई है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: संभाग के सबसे बड़े बस स्टैंड में यात्रियों के लिए की गई खास व्यवस्था, जानिए…

ट्रेंडिंग वीडियो