ऐसे में पत्रिका ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब इसका मरम्मत पूरा हो चुका है लोगों को इसकी सेवा मिलनी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि
बस्तर संभाग के सबसे बड़े बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल की कोई सुविधा नहीं थी।
CG News: यहां पर
पत्रिका के लंबे अभियान के बाद नगर निगम ने एक बार आरओ सिस्टम से लैस पेयजल की व्यवस्था की थी। लेकिन मेंटनेंस नहीं करने के चलते एक महीने के अंदर ही इसका दम निकल गया और उसके बाद से अब तक यहां पेयजल सेवा शुरू नहीं हो पाई थी।
इसके साथ ही बस स्टैंड में भी यात्रियों के लिए पेयजल की योजना फ्लॉप हो गई और सभी को दुकानों से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा था। लेकिन एक बार फिर से सेवा सामान्य हो गई है।