CG News: रजिस्ट्री जारी रखने का फैसला
अप्रैल से
रजिस्ट्री शुल्क बढ़ने की संभावना के कारण लोग मार्च में ही रजिस्ट्री पूरी करवाना चाहते हैं। ऐसे में कार्यालयों में अत्यधिक भीड़ हो रही है। प्रशासन ने इसे ध्यान में रखते हुए छुट्टियों में भी रजिस्ट्री जारी रखने का फैसला किया है। इन दिनों में नागरिक अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकते हैं, हालांकि उन्हें अतिरिक्त 1,000 रुपए शुल्क देना होगा।
31 मार्च तक रजिस्ट्री पूरी करने की होड़
वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले अधिकतर लोग अपनी रजिस्ट्री पूरी करना चाहते हैं, ताकि बढ़े हुए शुल्क से बचा जा सके। इसी वजह से पूरे पंजीयन कार्यालयों में भीड़ बढ़ गई है। लेकिन सर्वर ठप होने के कारण रजिस्ट्री प्रक्रिया बाधित हो रही है, जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 3,443 रजिस्ट्री, 33.99 करोड़ का राजस्व अर्जित
जिले में इस साल अब तक 3,443 जमीन रजिस्ट्री पूरी हो चुकी हैं, जिससे सरकार को 33 करोड़ 99 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। पंजीयन विभाग के अनुसार, 31 मार्च तक रजिस्ट्री का आंकड़ा और बढ़ सकता है, जिससे राजस्व में और वृद्धि होने की संभावना है। मार्च के अंतिम दिनों में रजिस्ट्री का कार्य तेजी से बढ़ गया है। वहीं 29 मार्च शनिवार, 30 मार्च रविवार और 31 मार्च ईद-उल-फितर के दिन भी दफ्तर खोले जाएंगे।
अगले महीने नई दरों पर रजिस्ट्री
CG News: लोगों का आरोप है कि यह सिर्फ तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है। कई लोग छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और यहां तक कि ओडिशा से भी रजिस्ट्री करवाने पहुंचे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। 1 अप्रैल से रजिस्ट्री शुल्क बढ़ने वाला है, जिसके कारण लोग जल्द से जल्द
रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं।
लेकिन अधिकारियों की मनमानी और सर्वर डाउन का बहाना बनाकर जनता को परेशान किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जानबूझकर सर्वर डाउन रखा जा रहा है ताकि अगले महीने नई दरों पर रजिस्ट्री करवानी पड़े और अधिक राजस्व वसूला जा सके।