scriptIPL सीजन में सटोरियों की मौज, बना कमाई का सबसे बड़ा जरिया, गली-मोहल्लों में चला रहे ऑनलाइन सट्टे का खेल | IPL Online Satta: Online Satta on IPL matches is going on in WhatsApp | Patrika News
जगदलपुर

IPL सीजन में सटोरियों की मौज, बना कमाई का सबसे बड़ा जरिया, गली-मोहल्लों में चला रहे ऑनलाइन सट्टे का खेल

IPL Online Satta: मैच शुरू होते ही भाव खुलता है और फिर सटोरिये दांव लगाते हैं। उनसे रकम भी ऑनलाइन यूपीआई से जमा कराई जाती है और जीतने पर भुगतान भी इसी माध्यम से किया जाता है।

जगदलपुरMar 28, 2025 / 11:46 am

Laxmi Vishwakarma

IPL सीजन में सटोरियों की मौज, बना कमाई का सबसे बड़ा जरिया, गली-मोहल्लों में चला रहे ऑनलाइन सट्टे का खेल
IPL Online Satta: आईपीएल मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका रोमांच भी लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। जगह-जगह क्रिकेट प्रेमियों का जमवाड़ा और आईपीएल की चर्चा शुरू है। इन सबके बीच शहर के भीतर और बाहर सटोरिए भी अब सक्रिय हो चुके हैं। हर मैचों पर दांव लग रहा है। हजारों रूपए से लेकर लाखों में खेलने वाला सट्टा का कारोबार अब करोड़ों में पहुंच चुका है।
सट्टा खिलाने वाले शहर के बुकी अब हाइटेक हो चुके हैँ और पुलिस की नजरों से बचने बाहरी लोगों से शहर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित करवा रहे हैं। बुकी वेबसाइट और एप के जरिए हर बाल पर हार-जीत के दांव लगवा रहे हैं। इस तरह आईपीएल सीजन सटोरियों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है।

IPL Online Satta: बना कमाई का सबसे बड़ा जरिया, वाट्सएप पर खूब बंट रही आईडी

शहर के अलावा गांवों में लोग सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए आईडी ले रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म लोगों को वाट्सएप पर आईडी बनाने का लिंक भेजता है और लोग लिंक में पैसे डिपॉलिट कर दांव लगाते हैं। इस आईडी का उपयोग करने वाले कुछ लोगों से पत्रिका ने बात की तो उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म की आईडी बेहद सेफ है।
उन्होंने बताया कि जब आईडी में पैसे बढ़ जाते हैं तो लोग वाट्सएप से ही पैसे विड्रॉल करने की डिमांड करते है। इसमें शहर से लेकर गांव तक के लोग हजारों की संख्या जुड़े हुए हैं। हर दिन मैच शुरू होने से पहले ही आईडी एक्टिव हो जाती है। पिछले साल बस्तर पुलिस ने ऐसे कई आईडी चलाने वालों को पकड़ा था लेकिन इस बार फिर आईडी एक्टिव हो चुकी हैं। लोकल आईडी भी खूब बंट रही है।
यह भी पढ़ें

Online Satta: कार में खेला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 51 हजार नगद व मोबाइल पुलिस ने किया जब्त

टीवी से पहले स्कोर, इसी में हो रहा खेल

सट्टे का कारोबार ऑनलाइन के साथ ही परंपरागत तरीके से भी चल रहा है। इसमें खाईवाल मेन लाइन लेकर दांव लगा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि हर शाम शहर के आउटर में कार में बैठकर दांव लगाए जा रहे हैं। इस दौरान सटोरिए के गुर्गे हाथ में कई मोबाइल के साथ काम कर रहे हैं। हर दिन मैच खत्म होते तक यह सब कुछ फोन पर चलता रहता है।

पुलिस कर्मी की मिलीभगत भी ऐसे सटोरियों से है…

IPL Online Satta: मैच शुरू होते ही भाव खुलता है और फिर सटोरिये दांव लगाते हैं। उनसे रकम भी ऑनलाइन यूपीआई से जमा कराई जाती है और जीतने पर भुगतान भी इसी माध्यम से किया जाता है। कुछ सट्टेबाजों ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं। इसमें किसी को तभी जोड़ा जाता है। जब ग्रुप का कोई सदस्य उसे जानता हो। जानकारी के मुताबिक सटोरिए के प्लेटफॉर्म पर चलने वाले आईपीएल मैच का स्कोर अन्य लाइव स्कोर दिखाने वाले माध्यमों से ज्यादा तेज है।
संभावना है कि बुकी के एजेंट क्रिकेट मैदान में मौजूद रहते हैं वहीं से हर गेंद का स्कोर उसी समय अपडेट करते हैं। इसके कारण टीवी चैनल के मुकाबले बुकी के पास मैच का लाइव स्कोर 2-3 गेंद पहले ही आ जाता है। इसमें सट्टा भाव भी रहता है। जो हर बॉल पर अपडेट होता है। सूत्रों का कहना है कि कुछ पुलिस कर्मी की मिलीभगत भी ऐसे सटोरियों से है। लोगों ने कहा इन पर कार्रवाई हो।

Hindi News / Jagdalpur / IPL सीजन में सटोरियों की मौज, बना कमाई का सबसे बड़ा जरिया, गली-मोहल्लों में चला रहे ऑनलाइन सट्टे का खेल

ट्रेंडिंग वीडियो