scriptCG News: प्रदेश सरकार ने आदेश में किया संशोधन, श्रीनिवास मद्दी बने बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष | CG News: Srinivas Maddi became chairman of Beverage Corporation | Patrika News
जगदलपुर

CG News: प्रदेश सरकार ने आदेश में किया संशोधन, श्रीनिवास मद्दी बने बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष

CG News: श्री मद्दी की नई नियुक्ति पर भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। गौरतलब है कि मद्दी भाजपा के वरिष्ठ नेता है वे सत्ता और संगठन में विभिन्न पदों में रह चुके है।

जगदलपुरMay 21, 2025 / 01:07 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: प्रदेश सरकार ने आदेश में किया संशोधन, श्रीनिवास मद्दी बने बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष
CG News: भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी को प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ वित्त आयोग अध्यक्ष बनाया था अब इस आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी बेवरेज कॉरपोरेशन के चेयरमैन की दी गई है। बताया जाता है कि छग वित्त आयोग का अध्यक्ष पद रिक्त होने में अभी कुछ समय और लगेगा इस कारण वे वित्त आयोग का प्रभार नहीं ले पा रहे थे।

CG News: बेवरेज कॉर्पोरेशन का चेयरमैन मद्दी

इसको देखते हुए सरकार ने उनके आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बेवरेज कॉरपोरेशन का चेयरमैन बनाया है। श्री मद्दी की नई नियुक्ति पर भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। गौरतलब है कि मद्दी भाजपा के वरिष्ठ नेता है वे सत्ता और संगठन में विभिन्न पदों में रह चुके है।
यह भी पढ़ें

साय कैबिनेट का हरियाणा पैटर्न पर हो सकता है विस्तार, इधर निगम-मंडलों की नियुक्तियों में संशोधन, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी?

CG News: पूर्व की रमन सरकार में वे वन विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके है तथा पूर्व में वे एक केंद्रीय आयोग के डायरेक्टर तथा छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी मिली है। इस नई नियुक्ति से बस्तर की राजनीति में श्रीनिवास मद्दी का कद काफी बढ़ गया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: प्रदेश सरकार ने आदेश में किया संशोधन, श्रीनिवास मद्दी बने बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो