CG News: वन क्षेत्र को साफ रखने किया जागरूक
छात्रों ने माचकोअ जंगल एवं तिरिया का भ्रमण किया गया।
वन विभाग के सहायक परिक्षेत्र धीरज सिंह, वनपाल कैलाश सिंह, परिसर रक्षक मोहन कुमार भारती, वनरक्षक रमेश कुमार बघेल ने छात्रों को तिरिया के की जैव विविधता के विषय जानकारी दी। छात्रों ने भ्रमण में विभिन्न प्रकार की तितलियां, कीटों का अध्ययन किया। छात्रों ने भ्रमण में आने वाले सैलानियों को भी वन क्षेत्र को साफ रखने जागरुक किया। प्लास्टिक फ्री अवेयरनेस भी फैलाया।
भ्रमण के दौरान 76 प्रजाति को भी देखा
CG News: भ्रमण के दौरान 76 प्रजातियों के पक्षियों की पहचान की गई। आठ प्रजातियों के मेंढक भी देखे गए
भ्रमण दल का नेतृत्व प्रोफेसर कल्पना मंडावी, किशन मरावी और होलेश साहू ने किया। टीम में 45 विद्यार्थी शामिल हुए थे। भ्रमण में मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ध्रुव सहयोगी रहे। प्राचार्य अनिक कुमार श्रीवास्तव ने ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम सतत किए जाने की बात कही।