scriptCG Road Accident: सड़क हादसा! कार और बाइक में भीषण टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल | CG Road Accident: Horrible collision between car and bike | Patrika News
जगदलपुर

CG Road Accident: सड़क हादसा! कार और बाइक में भीषण टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

CG Road Accident: ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, क्योंकि तेज रफ्तार वाहनों के चलते यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित बनता जा रहा है।

जगदलपुरJul 01, 2025 / 01:02 pm

Laxmi Vishwakarma

कार और बाइक में भीषण टक्कर (Photo source- Patrika)

कार और बाइक में भीषण टक्कर (Photo source- Patrika)

CG Road Accident: बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र अंतर्गत खूटपदर के पास सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।

CG Road Accident: बाइक के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक सहायता देने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

CG News: तांदुला नदी के पुल पर बड़ा हादसा, रेत से भरा ओवरलोड हाइवा अनियंत्रित होकर पलटा

स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड

CG Road Accident: कार चालक को भी मामूली चोटें आई हैं और उसे भी अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, क्योंकि तेज रफ्तार वाहनों के चलते यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित बनता जा रहा है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Road Accident: सड़क हादसा! कार और बाइक में भीषण टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो