scriptCG Tourism: बस्तर के जलप्रपात और पिकनिक स्पॉट में मडरा रहा मौत का खतरा! तीन लोगों ने गंवाई जान | CG Tourism: danger of death looms in Bastar's waterfalls and picnic spots | Patrika News
जगदलपुर

CG Tourism: बस्तर के जलप्रपात और पिकनिक स्पॉट में मडरा रहा मौत का खतरा! तीन लोगों ने गंवाई जान

CG Tourism: कई पर्यटक खतरनाक तरीके से सूखे झरने के बहुत नजदीक पहुंच जाते हैं और अपनी लापरवाही से सेल्फी और ग्रुप फोटो लेने लगते हैं और मुसीबत में पड़ जाते हैं…

जगदलपुरMay 03, 2025 / 02:33 pm

चंदू निर्मलकर

CG Tourism, bastar tourism news
CG Tourism: गर्मी के मौसम में बस्तर के नदी नाले सूख जाने से यहां का सौंदर्य घट जाता है। इसके चलते यहां के झरने व अन्य पर्यटक स्थलों में नाममात्र के पर्यटक पहुंचते हैं। यही वजह है कि यहां पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में ढील देते हुए जवानों और अन्य संसाधनों में कमी होती है। पर्यटन केन्द्रों में शुल्क लेने वाले समूह भी पर्यटक नहीं आने से नदारत रहते हैं।

संबंधित खबरें

CG Tourism: सेल्फी लेना खतरनाक

ऐसे में यहां पहुंचने वाले कई पर्यटक खतरनाक तरीके से सूखे झरने के बहुत नजदीक पहुंच जाते हैं और अपनी लापरवाही से सेल्फी और ग्रुप फोटो लेने लगते हैं और मुसीबत में पड़ जाते हैं। गर्मियों में यहां के जलप्रपात और पर्यटन स्थलों में कोई रोकने टोकने वाला नहीं है जिसके चलते लोगों की जान जा रही है। विगत दिनों मेंदरी घूमर में गिरकर दो लोगों की अकाल मौत हो गई।
CG Tourism
यह भी पढ़ें

CG Tourism: बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तस्वीर, पालनार में शुरू हुआ नौका विहार, मिलेगा ‘वॉटर टूरिज्म’ का आनंद

सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नए साल और महोत्सव में

बस्तर के चित्रकोट, तीरथगढ़, तामड़ा घूमर, मेंदरी घूमर और चित्रधारा जैसे जलप्रपात और पर्यटन स्थलों में नए वर्ष के दौरान सैलानियों के भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजाम किए जाते हैं। यही वजह है कि अन्य दिनों में यहां पर्यटकों को कोई रोकने टोकने वाला नहीं होने पर वह अपनी जान को मुसीबत में डालकर रील्स और सेल्फी बनाने में व्यस्त है जिससे और भी हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

हादसों से सबक नहीं

चित्रकोट और तीरथगढ़ के अलावा बस्तर के अन्य जल प्रपातों में कई बार हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके इनसे सबक नहीं लिया जा रहा है। आत्महत्या के प्रयासों को रोकने के लिए भी मौके पर जवानों की तैनाती नहीं की जाती। सुरक्षा की समीक्षा सालों से नहीं हुई है।

मेंन्दरी घूमर में युगल की मौत

विगत दिनों मेंन्दरी घूमर जलप्रपात से गिरकर दो युवक और युवती की मौत हो गई थी। यह घटना संभवत: तब हुआ जब युवक और युवती सेल्फी लेने जलप्रपात के नजदीक पहुंच कर फोटो के लिए पोज ले रहे थे। यह जानकारी देर शाम तब हुई जब जलप्रतात का द्वार बंद करने युवाओं ने मोटर सायकिल खड़ी देखी। इसके बाद वहां मौजूद युवाओं द्वारा आसपास खोजबीन करने पर नीचे युवक और युवती को गिरे देखा जिसकी मौत हो चुकी थी।

बेरिकेड और साइन बोर्ड नहीं

बस्तर के कई जलप्रपात में पर्याप्त बेरिकेट नहीं है, जिसके चलते कई स्थानीय और बाहरी पर्यटक जलप्रपात के बहुत करीब पहुंच जाते हैँ और खतरनाक स्टंट करते हुए रील भी बना रहे हैं। इसके अलावा कई युवा सेल्फी के लिए भी अपनी जान को मुसीबत में डाल रहे हैं। ऐसे में स्थानीय ग्राम समिति और प्रशासन पर्यटकों को चेतावनी संबंधी बोर्ड और बेरिकेट की व्यवस्था नहीं कर पा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Tourism: बस्तर के जलप्रपात और पिकनिक स्पॉट में मडरा रहा मौत का खतरा! तीन लोगों ने गंवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो