बीजापुर एनकाउंटर में 12 नहीं 18 नक्सलियों की मौत, 50 लाख के इनामी मोस्टवांटेड नक्सली कमांडर भी मारा गया…
Encounter In Bijapur: बीजापुर में 16 जनवरी 2025 को हुए नक्सल एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की संख्या को लेकर नया खुलासा हुआ है। दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कुल 18 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है।
Encounter In Bijapur: बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के जंगलों में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए थे। यह जानकारी नक्सलियों की ओर से दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव गंगा ने शनिवार को प्रेस नोट जारी कर दी है।
शुक्रवार को जहां फोर्स 12 नक्सलियों की बॉडी लेकर आई थी तो वहीं शनिवार को नक्सलियों की ओर से ही यह आंकड़ा 18 बता दिया गया। पुलिस ने भी नक्सलियों के प्रेस नोट के बाद अपना एक प्रेस नोट जारी किया और बताया कि मुठभेड़ के बाद 6 नक्सलियों के शव नक्सली साथ ले गए थे। नक्सलियों और पुलिस के प्रेस नोट में यह भी बताया गया कि इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड हार्डकोर नक्सली बड़े चोक्का राव उर्फ दामोदर उर्फ मलन्ना भी मारा गया है।
बताया जा रहा है कि उस पर 50 लाख रुपए का इनाम था। हुंगी पीपीसीएम, देवे पीपीसीएम, जोगा पीपीसीएम, नरसिंह राव पीपीसीएम समेत अन्य हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों की तरफ से गंगा ने लिखा है कि इस ऑपरेशन में संगठन ने 18 साथी मारे गए हैं।
फोर्स ने शुक्रवार को बताया था कि ऑपरेशन में हिड़मा और बारसे देवा के कैडर के नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों का प्रेस नोट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि नक्सलियों को इस एनकाउंटर से बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में फोर्स के निशाने पर और भी बड़े नक्सली थे जो भाग निकले।
पिछले साल जनवरी में नक्सल संगठन के तेलंगाना राज्य सचिव यापा नारायण उर्फ हरि भूषण की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद ही बड़े चोक्का उर्फ दामोदर को तेलंगाना राज्य सचिव नियुक्त किया गया था। 21 जून 2021 को छत्तीसगढ़ में हरि भूषण की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। मुठभेड़ में नक्सल लीडर आजाद के भी मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि आजाद तेलंगाना सचिव पद के लिए जोर आजमाइश कर रहा था।
Encounter In Bijapur: आईजी बोले- दामोदर का मारा जाना नक्सलियों के लिए बड़ा झटका
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने कहा कि मुठभेड़ में दामोदर समेत 18 नक्सली मारे गए हैं। यह नक्सली खुद स्वीकार कर रहे हैं। मुठभेड़ नक्सलियों के सबसे मजबूत आधार क्षेत्र में हुई और फोर्स को बड़ी सफलता मिली। दामोदर का का मारा जाना नक्सल आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।
Hindi News / Jagdalpur / बीजापुर एनकाउंटर में 12 नहीं 18 नक्सलियों की मौत, 50 लाख के इनामी मोस्टवांटेड नक्सली कमांडर भी मारा गया…