scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyaan: फेसबुक में शातिरों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगे साढ़े 26 लाख रुपए, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा? | Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: Fraudsters in Facebook duped people of Rs 26.5 lakh in name of share trading | Patrika News
जगदलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: फेसबुक में शातिरों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगे साढ़े 26 लाख रुपए, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा?

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: फेसबुक के माध्यम से एक महीने में ही दोगुना रकम मिलने की बातों में आकर शख्स ठगी का शिकार हुआ। पुलिस आरोपियों को अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जगदलपुरDec 24, 2024 / 11:59 am

Laxmi Vishwakarma

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: सोशल मीडिया प्लेफार्म में विज्ञापन के जरिए शहर के बीएसएनएल कार्यालय में पदस्थ एक इंजीनियर एक इंजीनियर ठगी का शिकार हो गया। साइबर थाने से मिली जानकारी कि मुताबिक शेयर ट्रेडिंग में रुपए लगाकर एक महीने में ही दोगुना रुपए मिलने के नाम पर ऑनलाइन करीब 26 लाख 52 हजार रुपए जमा कराकर ठग लिए।
हालांकि पुलिस में शिकायत के बाद बोधघाट और साइबर पुलिस की टीम ने इस मामले में संलिप्त 7 अपराधियों को गुजरात के अलग अलग शहरों से गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: फेसबुक के जरिए हुआ था संपर्क

बीएसएनएल इंजीनियर के मुताबिक उनके फेसबुक एकाउंट में बीते दिनों ट्रेडिंग में निवेश के जरिए कम दिनों में ही अधिक रिटर्न का विज्ञापन आया था। इस विज्ञापन में दिए नबर के जरिए उन्होंने संबंधित कंपनी से संपर्क किया। इसके बाद उन्हें कंपनी द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें शेयर ट्रेडिंग के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट ग्रुप से जोड़ा गया जिसमें बहुत सारे लोग जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

सात आरोपी गिरफ्तार

मामले की शिकायत के बाद बोधघाट पुलिस और साइबर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से ठगी के आरोपियों की पता तलाश में जुट गई। मोबाइल में कंपनी से संबंधित जानकारी इकट्टा कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस गुजरात के अलग अलग शहरों में दबिश देकर सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात के तार ताइवान और दुबई से जुड़े होने की आशंका है।

हाई रिटर्न का किया वादा

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद उन्हें कंपनी द्वारा सीमित दिनों में हाई रिटर्न का वादा कर अलग अलग बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराए गए। यह रकम एक लाख रूपए से लेकर चार लाख रुपए तक के किस्तों में जमा कराया गया। यह रुपए उन्होंने कई बैंक खातों में जमा किए। कुछ ही दिनों में उनके द्वारा की गई जमा राशि दोगुना शो करने लगा। बढ़ी राशि निकालने पर राशि अहारित नहीं हुआ।

Hindi News / Jagdalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: फेसबुक में शातिरों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगे साढ़े 26 लाख रुपए, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा?

ट्रेंडिंग वीडियो